राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारात बस ने कार को मारी टक्कर, हादसे में एक शिक्षक सहित 4 की मौत - Road Accident in Dausa - ROAD ACCIDENT IN DAUSA

Bus Collided with Car, दौसा-मनोहरपुर हाइवे पर रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक बारात बस और कार की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई, जबिक एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी था, जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.

बारात बस ने कार को मारी जोरदार टक्कर
बारात बस ने कार को मारी जोरदार टक्कर

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 21, 2024, 4:08 PM IST

Updated : Apr 21, 2024, 9:00 PM IST

बारात बस ने कार को मारी टक्कर

दौसा.जिले के सैंथल रोड पर रविवार दोपहर 2 बजे के करीब एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार एक शिक्षक समेत चार व्यक्तियों की मौत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उसने भी दम तोड़ दिया. हादसा इतना भीषण था कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना मिलने के बाद दौसा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कार में सवार लोगों के शवों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और फिर सभी शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया.

सदर थाना एएसआई रमेश चंद्र ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 2 बजे एक प्राइवेट बस करौली से बारात लेकर झुंझनू के मंडावा की ओर जा रही थी. कार सवार 4 व्यक्ति सिर्रा ढाणी से भात में सिकराय उपखंड के रामेड़ा जा रहे थे. कार सवार जैसे ही दौसा की ओर आने लगे, हाइवे पर स्थित सैंथल रोड पर कार और बस की आपने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दौरान सूचना मिलने पर दौसा कोतवाली और सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने कार में फंसे लोगों को ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने कार सवार तीन व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक घायल ने जयपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

पढ़ें. झालावाड़ में भीषण सड़क हादसा, कार सवार 9 बारातियों की मौत

भात में जा रहे थे कार सवार :मृतकों के परिजनों के अनुसार कार में राजकुमार सैन (55) पुत्र श्यामलाल सैन निवासी पटवा मोहल्ला दौसा, हरनारायण मीना (45) पुत्र रामफूल मीना निवासी सिर्रा की ढाणी, सुखलाल मीना (35) पुत्र गंगासहाय सिर्रा की ढाणी की मौत हो गई. हरनारायण मीना सरकारी शिक्षक था, जिसकी ड्यूटी पिपल्या चैनपुरा में थी. वहीं, गणपत मीना (40) पुत्र मोती लाल मीना निवासी सिर्रा की ढाणी घायल हो गए, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. सभी कार सवार दौसा जिले के सिकराय उपखंड में स्थित रामेड़ा गांव में भात प्रोग्राम में शामिल होने जा रहे थे.

पुलिस और सवारियों ने बताया अलग घटनाक्रम :बस में मौजूद एक बाराती ने बताया कि करौली से बस बारात लेकर झुंझनू के मंडावा जा रही थी. आरोप है कि कार सवार रॉन्ग साइड से कार को लहराते हुए आ रहा था, जिसके कारण ये हादसा हुआ है. वहीं, दुर्घटनास्थल पर मौजूद सदर थाने के एएसआई रमेश चंद्र ने बताया कि हादसा प्रथम दृष्टया बस के रॉन्ग साइड आने से हुआ है. हालांकि, मामले की जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी.

Last Updated : Apr 21, 2024, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details