दौसा. जिले से गुजर रहे नेशनल हाइवे 21 पर बीती रात करीब 12 बजे एक भीषण सड़क हादसे में एक बालिका सहित तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, वाहन सवार 13 लोग गंभीर घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल दौसा और जयपुर में इलाज जारी है. पुलिस के अनुसार, हादसे का शिकार हुए मैजिक टेंपो में सवार लोग यूपी के हापुड़ और मुरादाबाद के निवासी थे, जो खाटूश्याम के दर्शन कर वापस अपने घर जा रहे थे.
मैजिक टेंपो में सवार हिमांशु ने बताया कि खाटूश्याम के दर्शन कर वो लोग वापस यूपी जा रहे थे. इस दौरान दौसा से आगे निकलते ही नेशनल हाईवे 21 पर स्थित गिर्राज धरण मंदिर के समीप आगे चल रहे केंटर ने अचानक ब्रेक लगा दिए. ऐसे में केंटर को बचाने के चक्कर में उन्होंने उनका वाहन धीरे कर लिया, लेकिन तभी पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने मैजिक टेंपो को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. जिससे टेंपो आगे चल रहे दूसरे वाहन में घुस गया. इसके बाद आगे और पीछे चल रहे दोनों वाहन फरार हो गए. वहीं मैजिक टेंपो में सवार महिला बच्चों सहित करीब 17 लोग टेंपो में फंस गए. हादसे के दौरान टेंपो में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. ऐसे में किसी ने हादसे की सूचना कंट्रोल रूम को दी. इसके बाद सदर थाना पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंची.
तीन की मौत :इस दौरान हादसे में घायल हुए सभी लोगों को पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे में घायल समंत्रा पत्नी ओमप्रकाश, छोटू लाल पुत्र जयपाल जाटव, टीटू पुत्र ओमप्रकाश जाटव, हिमांशु पुत्र मोनू जाटव, मचला पत्नी टीटू जाटव, दिव्या पुत्री टीटू जाटव, सोनाली पुत्री टीटू जाटव, सोनिया पत्नी राजकुमार जाटव, अतर सिंह, ओमप्रकाश, लवीश, राजकुमार, राधा और विद्या पुत्री वीरेंद्र कुमार सहित 16 घायलों का इलाज शुरू कर दिया गया. इस दौरान छोटू पुत्र जयपाल और समंत्रा पत्नी ओमप्रकाश की मौत हो गई. इसके बाद डॉक्टरों ने गंभीर घायल 4 लोगों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान घायल विद्या की भी मौत हो गई.