बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इंतजार करती रह गई दुल्हन, हादसे के कारण नहीं पहुंचा दूल्हा, रोड एक्सीडेंट में 6 बारातियों की मौत - road accident in Bhagalpur - ROAD ACCIDENT IN BHAGALPUR

Road Accident In Bhagalpur: भागलपुर जिले में हुए सड़क हादसे के कारण अपनी शादी के लिए दूल्हा नहीं पहुंच पाया. लड़की वालों ने बताया कि शादी की तैयारी पूरी हो चुकी थी, मंडप सज-धज कर तैयार था, लेकिन इस घटना के बाद कोहराम मच गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 30, 2024, 2:24 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 2:34 PM IST

भागलपुर में सड़क हादसा

भागलपुर:बिहार के भागलपुरजिले में हुए भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, जिसमें दुल्हा भी सवार था. लड़के की शादी पीरपैंती थाना क्षेत्र के श्रीमतपुर गोपालिचक में स्व विजय रविदास की पुत्री से होने वाली थी, लेकिन शादी का माहौल मातम में पसर गया. शादी की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं.

सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत: दरअसल बारात सोमवार की रात मुंगेर जिले के खड़कपुर प्रखंड के धपरी मोड़ से स्कॉर्पियो गाड़ी से आ रही थी. इसी दौरान बारात गाड़ी पर घोघा में ओवरलोडेड गिट्टी लदा हायवा पलट गया. मिनी हायवा पलटने से घटनास्थल पर ही छह लोगों की मौत हो गई और तीन व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए. इसके बाद ना तो लड़का और ना ही बारात लड़की के घर तक पहुंचे.

भागलपुर में सड़क हादसा

शादी की खुशी मातम में बदली: जिसके कारण लड़की के घर शादी की खुशी मातम में बदल गई और सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई. लड़की वालों ने शादी के लिए आकर्षक सजावट की थी और बारात के स्वागत के लिए कई स्वादिष्ट व्यंजन भी बनाए थे, जिसमें काफी रुपए भी खर्च हुए थे. गरीब परिवार की लडकी की शादी थी, बारातियों के स्वागत के लिए ग्रामीण और परिजनों ने काफी तैयारी की थी, लेकिन हादसे के बाद जब बारात और लड़का शादी के मंडप तक नहीं पहुंचा तो उसके बाद लड़की के परिजन काफी निराश और हताश हो गए.

मौत के बाद भी शादी करना चाह रहे थे परिजन: बताया जाता है कि लड़की के भाई अशोक दास ने लड़का वालों से संपर्क कर विनती किया कि लड़का सुरक्षित है, लड़का को भेज दीजिए शादी हो जाने दीजिए, लेकिन लड़के वाले नहीं मानें. इधर लड़की की मां भोलिया देवी ने बताया कि "अगर ट्रक नहीं चलता तो आज मेरी बेटी की शादी हो जाती, ओवरलोड हायवा ट्रक की चपेट में आने से कई लोगों की जान तो गई ही, वहीं हम पर भी दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना के बाद से ही लड़की और घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है."

ये भी पढ़ें:भागलपुर में NH 80 पर बड़ा हादसा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, टायर फटने के बाद स्कॉर्पियो पर पलटा ट्रक - BHAGALPUR ROAD ACCIDENT

Last Updated : Apr 30, 2024, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details