बेतिया: बिहार में गुरुवार से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गई है. ऐसे में बेतिया में समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए घर से निकले एक छात्र को बस ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बेतिया-लौरिया मुख्य मार्ग पर हादसा: मिली जानकारी के अनुसार, हादसा बेतिया-लौरिया मुख्य मार्ग पर हुआ है. जहां मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे छात्र की बस की ठोकर लगने से मौत हो गई है. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बेतिया-लौरिया मुख्य सड़क को जाम कर दिया और जमकर प्रदर्शन किया. मृतक की पहचान सिरसिया के नौगांवा निवासी नंदकिशोर मिश्र के 20 वार्षीय पुत्र प्रदीप कुमार के रूप में हुई हैं.
बाइक से परीक्षा देने जा रहा था:बताया जा रहा कि सिरसिया के नौगांवा निवासी नंदकिशोर मिश्र का पुत्र प्रदीप कुमार बाइक से परीक्षा देने बेतिया जा रहा था. तभी बेतिया-लौरिया रोड के मिश्रौली के समीप बेतिया की ओर जा रही तेज रफ़्तार बस ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे 20 वर्षीय प्रदीप कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.