बहरोड : दिल्ली-जयपुर हाईवे 48 पर रविवार की अल सुबह जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहा गिट्टियों से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क पार कर दूसरी ओर से आ रहे ट्रक से जा टकराया. हादसे में ट्रेलर का केबिन पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया. टक्कर के बाद केबिन में फंसे तीन लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद एक घंटे के बाद केबिन से बाहर निकाला. हालत गंभीर होने पर घायलों को नीमराना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
शाहजहांपुर थाना प्रभारी पुखराज मीणा ने बताया कि फोन के जरिए रविवार की सुबह सूचना मिली की शाहजहांपुर के खंडोड़ा मोड़ पर दो ट्रकों की टक्कर हो गई है. मौके पर जाकर देखा और पूछताछ की तो पता चला कि एक ट्रेलर दिल्ली की ओर जा रहा था, जो ओवर टेक करते समय अनियंत्रित होकर दूसरी सड़क को पार कर ट्रक से जा टकराया. इससे ये हादसा हो गया. ट्रेलर के केबिन में तीन लोग सवार थे, जिनकी हालत गंभीर होने पर नीमराना के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.