जगदलपुर: जगदलपुर में सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार की शाम को यहां एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक मासूम भी शामिल है. हादसा शाम करीब सात बजे हुआ. जब ओडिशा से एक शख्स अपनी पत्नी और बच्चे के साथ जगदलपुर आ रहा था. जब वह शहर के लालचौक इलाके में पहुंचा और बाइक को मोड़ने के लिए रुका. इतने में पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर पुरुष और महिला की मौत हो गई.
बच्चे की अस्पताल में हुई मौत: इस हादसे में बच्चा बुरी तरह घायल हो गया. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए जगदलपुर महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान मासूम ने भी दम तोड़ दिया. आरोपी ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना की जांच में कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस जुट गई है. अभी तक पुलिस मृतकों की पहचान नहीं कर पाई है.