बरेली : दिल्ली नेशनल हाईवे पर शुक्रवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई. हादसा सड़क किनारे खड़े खराब ट्रक में अज्ञात वाहन के टकराने के चलते हुए. इस घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया और परिजनों को सूचना दी.
पुलिस के अनुसार नेशनल हाईवे पर फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के टूलिया गांव के पास शुक्रवार रात बरेली से दिल्ली की तरफ जा रहा एक ट्रक खराब हो गया था. इसके बाद चालक ने ट्रक सड़क किनारे ही खड़ा कर दिया. इसी बीच पीछे से आ रहा एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में खराब ट्रक डिवाइडर पर चढ़ता हुआ विपरीत लेन में चला गया और ट्रक के केबिन का गेट खुला होने के कारण चालक अचानक सड़क पर गिर गया. इसी दौरान वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई.