बांसवाड़ा.घाटोल क्षेत्र में सोमवार देर रात एक ट्रक ने एक ऑटो को चपेट में ले लिया. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई. दोनों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. फिलहाल अस्पताल चौकी प्रभारी ने घाटोल थाना पुलिस को जानकारी दे दी है. पुलिस के आने पर पोस्टमार्टम किया जाएगा.
पड़ोली गोवर्धन निवासी सुमित ने बताया कि उसके पिता शंकरलाल पुत्र जीवणा उम्र 40 वर्ष, गांव के ही विक्रम और कुछ महिलाएं छतरीपाड़ा गांव में उसकी बुआ के ससुराल में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, जिसके लिए सभी लोग देर रात घर से निकले. देवदा गांव के पास एक ट्रक ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी. इस घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग गया. किसी राहगीर ने 108 एंबुलेंस को फोन करके बुलाया. साथ ही ऑटो में सवार महिलाओं ने घर पर सूचना दी और महात्मा गांधी अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया. अस्पताल में डॉक्टर पंकज गरासिया ने विक्रम और शंकर लाल दोनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अस्पताल चौकी प्रभारी ने थाने को रिपोर्ट भेज दी है.