अमरोहा: यूपी के अमरोहा जनपद में दिल्ली नेशनल हाईवे पर जोया के पसा दो ट्रकों में भीषण टक्कर हो गई. एक ट्रक ने दूसने में पीछे से टक्कर मारी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उससे ट्रक में आग लग गई, जिसमें चालक जिंदा जल गया और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ट्रको में आग लगने से हाईवे पर अफरातफरी मच गई.
हादसा अमरोहा जनपद के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के जोया में नेशनल हाईवे पर हुआ है. गुरुवार की सुबह करीब 4:00 बजे मुरादाबाद की तरफ से दो ट्रक दिल्ली की और जा रहे थे. जैसे ही ट्रक जोया पहुंचे तभी आगे चल रहे ट्रक में पीछे वाले ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि टक्कर लगते ही ट्रकों में आग लग गई.
अमरोहा में हादसे के बाद धू-धू कर जलते हुए ट्रक. (Video Credit; ETV Bharat) आग लगने से एक ट्रक चालक मुकेश निवासी जयपुर की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. डिडौली कोतवाली प्रभारी हरिश्वर्धन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को सूचना दी. दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही चालक के परिवार के लोगों को सूचना दे दी है. डिडौली कोतवाली प्रभारी हरिश्वर्धन सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःयूपी से 2 दिन में विदा हो जाएगा मानसून; अक्टूबर में ज्यादा होगी गर्मी, अभी ठंड के आसार नहीं