अजमेर : जिले के बांदनवाड़ा हाईवे पर एक स्लीपर कोच बस के पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए. हादसे के बाद 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अजमेर जेएलएन अस्पताल लाया गया. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है. बताया जा रहा है कि स्लीपर कोच में सवार सभी घायल इंदौर से जयपुर जा रहे थे.
पड़ताल में सामने आया है कि सड़क क्रॉस कर रहे एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में दो की मौत हुई है. बस में सवार कई लोग घायल हुए हैं. इनमें दो लोगों को गंभीर चोट आई है. अजमेर जेएलएन अस्पताल में इनका इलाज किया जा रहा है, जबकि शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. बस इंदौर से जयपुर जा रही थी. मामले में जांच की जा रही है. : ओम प्रकाश जाट, भिनाय थाना प्रभारी
पढ़ें.ट्रैक्टर ने बाइक चालक को मारी टक्कर, मौत
बस में सवार सभी यात्री सुबह सो रहे थे. नसीराबाद के निकट बांदनवाड़ा हाईवे पर अनियंत्रित हुई स्लीपर कोच पलटने से हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों ने बस की खिड़कियों से बस में सवार लोगों को बाहर निकाला. स्थानीय लोगों की सूचना पर बांदनवाड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पंहुची. 108 एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को पहले बंदनवाड़ा के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 7 घायलों को अजमेर के लिए रेफर कर दिया गया. अजमेर जेएलएन अस्पताल पहुंचने पर एक महिला की जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला के शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, एक और व्यक्ति की भी मौत हुई है.
घायलों में एमपी के सिंदवाड़ा जिले के पालाखेउ क्षेत्र निवासी संदीप, मंदसौर जिले के पिंडा गांव निवासी दीपक पाटीदार, शरगौन जिले के अवा गांव निवासी रितु मीणा, मंदसौर जिले के गांव कचनारा फ्लैक निवासी रानू पारक, मंदसौर के श्रेयाज मोदी, रतलाम जिले के बडोजया गांव निवासी दुर्गा बागरी शामिल हैं. वहीं, मंदसौर जिले के निवास देवी सिंधी की हादसे में मौत हुई है. एक और व्यक्ति की मौत हुई है, जिसके हाथ पर भैरवनाथ लिखा हुआ है. दोनों के शवों को बांदनवाड़ा रखवाया है.