आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने बुधवार को भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. अमरोहा :आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने बुधवार को भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. साथ ही विरोधी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. जयंत ने कहा कि मतदान करने जरूर निकलें. कोई चूक न करें, नहीं तो अगले 5 साल मलाल और पछतावा रह जाता है.
दूसरे चरण के मतदान के लिए आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. जयंत ने एक सवाल पर कहा कि जब लोहा गरम होता है, तभी चोट करने में मजा आता है. चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है, आखिरी पल कोई कमी ना छोड़ी जाए. मैं अपील करता हूं कि मतदान करने जरूर निकलें. कोई चूक न करें. फिर 5 साल मलाल और पछतावा रह जाता है. कहा कि गरीबों के लिए करोड़ों घर बन गए. शौचालय बन गए. सड़कें बन गईं, आवागमन लोगों का आसान हो गया. अगले चरण में हम चाहेंगे कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को फिर दोबारा बढ़ाया जाए. किसानों के लिए अच्छे काम हों. नौजवानों के लिए रोजगार सृजन के सारे काम करें.
जयंत ने कहा कि अखिलेश यादव को लेकर कहा कि उनके यहां कंफ्यूजन है. कौन लड़ेगा, किसका नामांकन होगा, कौन उतरेगा, किसी को मालूम ही नहीं है. उन्हें खुद नहीं मालूम. विपक्ष के अवसरवादी होने के आरोप पर कहा कि राजनीति के मूल संस्कार को समझिये. राजनीति पार्टी अलग-अलग हैं, विचार अलग-अलग हैं सबके, सबकी कोशिश होती है कि सत्ता में आओ और अपने काम हों.
सांसद संजय सिंह के बयान पर कि यह डर बनाया जा रहा है कि आएंगे तो संविधान खत्म हो जाएगा. प्रधानमंत्री खुद कह रहे हैं. उनकी बात पर विश्वास करें. प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि संविधान की शपथ मैंने ली है. संविधान का सम्मान मैं करता हूं. देश के लिए ग्रंथ है भारत का संविधान, कोई नहीं बदल सकता. संविधान की जो मूल धारणा है, उनसे कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता. बेकार की बातें कर रहे हैं कि आगे चुनाव नहीं होगा, ईवीएम खराब है.
कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर कहा उनके यहां जो अर्थ के जानकार हैं, वित्त मंत्री रहे हैं, अर्थ के बड़े शास्त्री हैं, उन्होंने उनसे भी पूछा, कांग्रेस के प्रवक्ता से पूछा गया कि यह जो साल में एक हर गरीब को 1 लाख देने, अप्रेंटिसशिप एक्ट में हर नौजवान को पैसा देने की बात है, यह संसाधन कहां से जुटाए जाएंगे और कितनी इसमें लागत लगेगी, तो नहीं बता पाए. सरकार में हम इनको बिठा भी देते हैं तो यह अर्थव्यवस्था का बेड़ा गर्क कर देंगे.
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव, जयंत चौधरी और भूपेश बघेल को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगी रोक बढ़ाई; जानें पूरा मामला - Allahabad High Court Order
यह भी पढ़ें : रोड शो के दौरान जयंत चौधरी हुए चोटिल, अखिलेश के धोखेबाज वाले बयान पर बोले RLD प्रमुख, 'मैं अपने लोगों के लिए वफादार हूं और रहूंगा' - Jayant Injured In Road Show