झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में 22 सीटों पर चुनाव लड़ेगा राष्ट्रीय जनता दल! प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- गठबंधन हो या न हो चुनाव की तैयारी हो गई शुरू - Jharkhand assembly election - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

RJD will contest twenty two seats in Jharkhand assembly. झारखंड विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल भी ताल ठोक रहा है. आरजेडी ने 22 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया है. प्रदेश अध्यक्ष का साफ कहना है कि गठबंधन हो या नहीं हो हमारी चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है.

RJD will contest twenty two seats in Jharkhand assembly election 2024
पलामू में राजद की समीक्षा बैठक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 25, 2024, 5:02 PM IST

Updated : Jun 25, 2024, 9:05 PM IST

पलामूः झारखंड की 22 विधानसभा सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल चुनाव लड़ेगा. पलामू और चतरा जिला की सभी विधानसभा सीट के अलावा कोडरमा, गोड्डा, जरमुंडी जैसे भी नाम शामिल हैं. पार्टी का साफ तौर पर कहना है कि गठबंधन हो या नहीं हो, राजद ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. 22 विधानसभा सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल ने अपने प्रत्याशियों के नाम का भी चयन कर लिया है.

जानकारी देते प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव (ETV Bharat)

झारखंड राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव का कहना है कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने तैयारी में शुरू कर दी है. राष्ट्रीय जनता दल झारखंड के 22 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगा. पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए गये हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के समय लेकर पूरी बातों को रखा जाएगा और प्रदेश ईकाई की भावनाओं से अवगत करवाया जाना है. पार्टी झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है और पलामू, चतरा की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

मंगलवार को लोकसभा चुनाव में हार के बाद प्रदेश राजद की समीक्षा बैठक हुई. इसी बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव मीडिया से बातचीत कर रहे थे. राष्ट्रीय जनता दल इंडिया गठबंधन के घटक दलों में शामिल हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय जनता दल में चार सीटों पर दावा किया था लेकिन सिर्फ पलामू लोकसभा सीट ही पार्टी के खाते में आई थी. राष्ट्रीय जनता दल का झारखंड में एकमात्र विधायक सत्यानंद भोक्ता हैं. सत्यानंद भोक्ता सरकार में श्रम मंत्री हैं. राष्ट्रीय जनता दल पलामू, चतरा, कोडरमा और गोड्डा को अपना गढ़ मानता है.

Last Updated : Jun 25, 2024, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details