पलामूः झारखंड की 22 विधानसभा सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल चुनाव लड़ेगा. पलामू और चतरा जिला की सभी विधानसभा सीट के अलावा कोडरमा, गोड्डा, जरमुंडी जैसे भी नाम शामिल हैं. पार्टी का साफ तौर पर कहना है कि गठबंधन हो या नहीं हो, राजद ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. 22 विधानसभा सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल ने अपने प्रत्याशियों के नाम का भी चयन कर लिया है.
झारखंड राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव का कहना है कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने तैयारी में शुरू कर दी है. राष्ट्रीय जनता दल झारखंड के 22 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगा. पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए गये हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के समय लेकर पूरी बातों को रखा जाएगा और प्रदेश ईकाई की भावनाओं से अवगत करवाया जाना है. पार्टी झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है और पलामू, चतरा की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
मंगलवार को लोकसभा चुनाव में हार के बाद प्रदेश राजद की समीक्षा बैठक हुई. इसी बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव मीडिया से बातचीत कर रहे थे. राष्ट्रीय जनता दल इंडिया गठबंधन के घटक दलों में शामिल हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय जनता दल में चार सीटों पर दावा किया था लेकिन सिर्फ पलामू लोकसभा सीट ही पार्टी के खाते में आई थी. राष्ट्रीय जनता दल का झारखंड में एकमात्र विधायक सत्यानंद भोक्ता हैं. सत्यानंद भोक्ता सरकार में श्रम मंत्री हैं. राष्ट्रीय जनता दल पलामू, चतरा, कोडरमा और गोड्डा को अपना गढ़ मानता है.