बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'वन नेशन, वन इलेक्शन की बात कर रही, समान शिक्षा पर चुप्पी क्यों'?-राजद ने केंद्र सरकार से पूछे सवाल - ONE NATION ONE ELECTION

राजद प्रवक्ता ने कहा कि अगर देश में वन नेशन वन इलेक्शन लागू हो रहा है तो समान शिक्षा प्रणाली भी लागू होनी चाहिए.

Shakti Singh Yadav
शक्ति सिंह यादव. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 13, 2024, 3:34 PM IST

पटना: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार 12 दिसंबर को संसद में 'वन नेशन, वन इलेक्शन' विधेयक को मंजूरी दे दी. लंबे समय से इस पर चर्चा हो रही थी. बिहार के सत्ताधारी दल बीजेपी और जदयू ने इस बिल का समर्थन किया है. वहीं विपक्ष की तरफ से विरोध जताया जा रहा है. शुक्रवार 13 दिसबंर को राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने इस बिल पर कई सवाल खड़े किये. साथ ही इस बिल से ज्यादा जरूरी समान शिक्षा और समान टैरिफ को बताया.

केंद्र सरकार पर साधा निशानाः राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने शुक्रवार को राजद कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन की बात केंद्र में बैठी हुई सरकार तो कर रही है, लेकिन कभी भी देश में समान शिक्षा और सामान टैरिफ की बात नहीं करती. जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन को जब जेपीसी में ले जाया जाएगा उसके बाद ही राष्ट्रीय जनता दल इस पर कोई विशेष चर्चा करेगी.

शक्ति सिंह यादव, राजद प्रवक्ता. (ETV Bharat)

"वन नेशन और वन इलेक्शन लागू करने के बाद राज्य सरकार को केंद्र सरकार भंग कर देती है या फिर अगर कोई सरकार अल्पमत में आ जाती है तो फिर केंद्र की सरकार क्या करेगी, इन सब सवालों का भी जवाब उन्हें देना चाहिए."- शक्ति सिंह यादव, राजद प्रवक्ता

राजद विधायक के रोने वाले वीडियो पर सफाई: महुआ विधानसभा सीट को लेकर लगातार राजद में सियासत देखने को मिल रहा है. महुआ विधायक मुकेश रोशन का रोते हुए वीडियो वायरल हुआ था. तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा था कि महुआ उनकी पारंपरिक सीट है. कयास लगाये जा रहे हैं कि तेज प्रताप यादव इस बार महुआ से चुनाव लड़ना चाहते हैं. शक्ति सिंह यादव ने इस मुद्दे पर कहा कि मुकेश रोशन, उस मामले को लेकर नहीं रोए थे. उनके स्वर्गवासी पिता को लेकर सवाल किया गया था तो रो पड़े थे.

राजद में सीट को लेकर विवाद नहींः सीटों के लेकर विवाद के सवाल पर राजद प्रवक्ता ने कहा कि हमारे यहां सीट को लेकर कहीं कोई विवाद नहीं होता है. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी विधान सभा सीट के कण कण में राजद बसा हुआ है. उनका कहना था कि सभी विधान सभा को राजद एक नजर से देखता है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के नेता तेजस्वी यादव अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को हमेशा साथ लेकर चलते हैं. किसी एक खास सीट को लेकर जो सवाल उठ रहे हैं, ऐसा कुछ नहीं है.

इसे भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details