पटना: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार 12 दिसंबर को संसद में 'वन नेशन, वन इलेक्शन' विधेयक को मंजूरी दे दी. लंबे समय से इस पर चर्चा हो रही थी. बिहार के सत्ताधारी दल बीजेपी और जदयू ने इस बिल का समर्थन किया है. वहीं विपक्ष की तरफ से विरोध जताया जा रहा है. शुक्रवार 13 दिसबंर को राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने इस बिल पर कई सवाल खड़े किये. साथ ही इस बिल से ज्यादा जरूरी समान शिक्षा और समान टैरिफ को बताया.
केंद्र सरकार पर साधा निशानाः राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने शुक्रवार को राजद कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन की बात केंद्र में बैठी हुई सरकार तो कर रही है, लेकिन कभी भी देश में समान शिक्षा और सामान टैरिफ की बात नहीं करती. जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन को जब जेपीसी में ले जाया जाएगा उसके बाद ही राष्ट्रीय जनता दल इस पर कोई विशेष चर्चा करेगी.
"वन नेशन और वन इलेक्शन लागू करने के बाद राज्य सरकार को केंद्र सरकार भंग कर देती है या फिर अगर कोई सरकार अल्पमत में आ जाती है तो फिर केंद्र की सरकार क्या करेगी, इन सब सवालों का भी जवाब उन्हें देना चाहिए."- शक्ति सिंह यादव, राजद प्रवक्ता