बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'वन इलेक्शन तो पब्लिक सुविधा एक क्यों नहीं?', RJD ने पोस्टर लगाकर मोदी सरकार से मांगा जवाब - ONE NATION ONE ELECTION

आरजेडी ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' प्रस्ताव का विरोध किया है. पार्टी ने पटना में पोस्टर लगाकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

One Nation One Election
आरजेडी का पोस्टर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 14, 2024, 12:53 PM IST

पटना: एक तरफ मोदी सरकार 16 दिसंबर को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान 'वन नेशन वन इलेक्शन' विधेयक को लाने की तैयारी कर रही है, दूसरी तरफ विपक्षी दलों की ओर से विरोध भी शुरू हो गया है. पटना में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाकर इसका जोरदार विरोध किया है. पोस्टर में लालू यादव, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी की तस्वीर लगा है और उनके हवाले से केंद्र सरकार से कुछ प्रश्न पूछे गए हैं.

वन एजुकेशन क्यों नहीं?: आरजेडी कार्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर में तेजस्वी यादव की तस्वीर के साथ लिखा गया है, 'वन नेशन वन एजुकेशन क्यों नहीं? हमारे देश में कोई युवा बेरोजगार नहीं रहे, यह नियम क्यों नहीं? 'वन नेशन वन इलेक्शन तो पब्लिक सुविधा एक क्यों नहीं?'

पटना में आरजेडी का पोस्टर (ETV Bharat)

सबकी शिक्षा हो एक समान:आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की तस्वीर के सामने कैप्शन में लिखा है, 'राष्ट्रपति का हो संतान या हो भंगी की संतान, सबकी शिक्षा एक समान.'

वन नेशन वन ट्रीटमेंट: वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की तस्वीर के साथ स्वास्थ्य को लेकर सवाल पूछा गया है. लिखा है, 'वन नेशन वन ट्रीटमेंट (स्वास्थ्य सेवा) क्यों नहीं?'

क्या बोले आरजेडी नेता?:पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश महासचिव उमेश यादव ने कहा कि हम लोग वन नेशन वन इलेक्शन का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए. ऐसा होने से छोटी-छोटी पार्टियां खत्म हो जाएंगी और केंद्र में बैठी हुई सरकार यही चाह रही है. आरजेडी नेता ने मोदी सरकार पर संविधान को बदलने का आरोप लगाया.

"वन नेशन वन इलेक्शन की चर्चा करने वाली सरकार को समान शिक्षा व्यवस्था और समान स्वास्थ्य सेवा के साथ-साथ सभी लोगों को रोजगार मिले, इसकी भी व्यवस्था करनी चाहिए लेकिन यह सरकार ऐसी साजिश रचने जा रही है, जिससे छोटे दलों को खत्म कर दिया जाए. हमलोग इसके खिलाफ हैं."-गणेश यादव, प्रदेश महासचिव, आरजेडी

ये भी पढ़ें:

'वन नेशन, वन इलेक्शन की बात कर रही, समान शिक्षा पर चुप्पी क्यों'?-राजद ने केंद्र सरकार से पूछे सवाल

'वन नेशन, वन इलेक्शन' की सफलता सरकार की नीयत पर निर्भर : प्रशांत किशोर

'अगर बीच में सरकार गिर गई तो?', 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर RJD की चिंता

ABOUT THE AUTHOR

...view details