बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'दशहरा में रावण रूपी स्मार्ट मीटर का विनाश करें' RJD के पोस्टर में राम के रूप में दिखे तेज प्रताप - RJD poster against smart meter - RJD POSTER AGAINST SMART METER

RJD Poster Against Smart Meter: स्मार्ट मीटर के खिलाफ आरजेडी ने 1 अक्टूबर को पूरे बिहार में आंदोलन किया. वहीं बुधवार को एक पोस्टर जारी किया गया, जिसमें लिखा है कि इस वर्ष दशहरा में रावण रूपी स्मार्ट मीटर का विनाश करें. इस पोस्टर में तेजप्रताप यादव को राम और तेजस्वी यादव को लक्ष्मण के रूप में दिखाया गया है.

RJD poster against smart meter
स्मार्ट मीटर के खिलाफ आरजेडी का पोस्टर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 2, 2024, 4:57 PM IST

पटना:बिहार में स्मार्ट मीटरके खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस ने अभियान चला रखा है. कल राष्ट्रीय जनता दल के सैकड़ों कार्यकर्ता नेताओं ने विभिन्न जिलों में स्मार्ट मीटर को हटाने के मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया था और आज राजद कार्यालय के बाहर स्मार्ट मीटर को लेकर राजद कार्यकर्ता ने एक पोस्टर लगाया है.

स्मार्ट मीटर के खिलाफ आरजेडी का पोस्टर:पोस्टर के जरिए यह दिखाने की कोशिश की गई है कि स्मार्ट मीटर रावण है और इस रावण रूपी स्मार्ट मीटर को दशहरा में विनाश करने की अपील भी आम जनता से की गयी है. राजद कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाने वाले राजद के नेता बैजनाथ यादव का कहना है कि स्मार्ट मीटर पूरी तरह से गलत है और यह लोगों को कंगाल कर रही है.

स्मार्ट मीटर के खिलाफ आरजेडी का पोस्टर (ETV Bharat)

"लगातार बिजली बिल ज्यादा आ रहा है और स्मार्ट मीटर को हटाना जरूरी है. लोगों के परेशानी को लेकर राजद विरोध कर रहा है."-बैजनाथ यादव, राजद नेता

'स्मार्ट मीटर की जांच हो':वहीं राजद के प्रदेश महासचिव राजेश पाल का कहना है कि अगर स्मार्ट मीटर सही है तो सरकार इसकी जांच क्यों नहीं करती है. पहले जब मीटर बदले जाते थे तो जांच किया जाता था, लेकिन स्मार्ट मीटर की जांच नहीं हो रही है.

"लगातार लोगों के बिजली बिल बढ़ रहे हैं, इसलिए हम लोग चाहते हैं कि स्मार्ट मीटर हटा दिया जाए."-राजेश पाल, प्रदेश महासचिव, राजद

स्मार्ट मीटर के खिलाफ पोस्टर (ETV Bharat)

"हमारी मांग है कि स्मार्ट मीटर हटाकर पुराना मीटर को सरकार लगाए, जिससे आम जनता के अधिक बिल आने की समस्या का समाधान होगा. अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो राष्ट्रीय जनता दल इसको लेकर बड़ा आंदोलन करेगा."- सुधीर यादव,राजद नेता

ये भी पढ़ें

'RJD के लोग हथौड़ा लेकर घूम रहा है..ये गुंडागर्दी है, सबको ठीक किया जाएगा' स्मार्ट मीटर आंदोलन पर सम्राट चौधरी - Deputy CM Samrat Choudhary

'जनता के हित में स्मार्ट मीटर' बोलीं लेसी सिंह- 'ऐसे आंदोलन का क्या मतलब जिससे विपक्ष के नेता..' - Bihar Smart Meter

'नहीं चलेगा गरीबों का खून चूसनेवाला मीटर', स्मार्ट मीटर के खिलाफ पटना में RJD का हल्लाबोल - RJD PROTEST

ABOUT THE AUTHOR

...view details