रोहतास:बिहार के सासाराम में सीएम नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक में बवाल हो गया. सासाराम के आरजेडी विधायक राजेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री की बैठक का बहिष्कार कर दिया और बाहर निकल गए. उन्होंने कहा कि प्रगति यात्रा है और यहां बताया जा रहा है कि 2005 से पहले यहां के लोग कपड़ा नहीं पहनते थे और न कोई पढ़ाई का माहौल था.
सीएम की बैठक का बहिष्कार: दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं और राज्य के विभिन्न जिलों का दौरान कर वहां सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं. बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान सासाराम पहुंचे. यहां उन्होंने जिले को करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात दी. वहीं मुख्यमंत्री सासाराम समाहरणालय में योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे कि बैठक में मौजूद राजद विधायक राजेश गुप्ता अचानक गुस्से में बैठक छोड़कर बाहर निकल गए.
'बैठक में बात रखने का नहीं दिया मौका':बाहर आकर राजद विधायक राजेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि समीक्षा बैठक में उन्हें अपनी बात नहीं रखने दिया गया. जब सासाराम के विकास से संबंधित बात बताना चाह रहे थे तो उन्हें मौका नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि बैठक में कई बार कोशिश किया कि सासाराम के मुद्दों को सीएम के समक्ष रखने का उन्हें मौका नहीं दिया गया.
गुस्से में राजद विधायक: बता दें कि सासाराम के राजद विधायक राजेश गुप्ता बैठक छोड़कर काफी गुस्से में बाहर निकले तथा मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विकास पर चर्चा कम हो रही है. सिर्फ 2005 के पहले का बिहार और बाद के बिहार पर चर्चा करने में ही लोग व्यस्त हैं. बताया जा है कि 2005 से पहले यहां के लोग कपड़ा नहीं पहनते थे. यहां पढ़ाई का माहौल भी नहीं था. मेरी कोई बात ही नहीं सुनी जा रही है हमने मांग किया कि यहां मेडिकल कॉलेज खोला जाए बात नहीं सुनी गई.
"नीतीश कुमार सिर्फ नालंदा की विकास सोचते है रोहतास की नहीं. यहं पत्थर उद्योग बंद पड़ा है. लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा. शिक्षा स्वास्थ्य, रोजगार पर बात नहीं हो रही है. सिर्फ बेवजह मुद्दों पर चर्चा कर टाइम पास किया जा रहा है. तमाम बातों को लेकर समीक्षा बैठक में मैंने उठाया, लेकिन बात नहीं सुनी गई तो बीच बैठक को भी मैं छोड़ कर बाहर आ गया."- राजेश गुप्ता, राजद विधायक, सासाराम