पलामू: राष्ट्रीय जनता दल महागठबंधन की ओर से पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगा. पलामू सीट से ममता भुइंया राजद की उम्मीदवार होंगी. यह जानकारी राजद के पलामू जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा ने दी है. फिलहाल, महागठबंधन के दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने इस बात की पुष्टि की है कि वे पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
कुछ दिन पहले ममता भुइयां भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थीं. लेकिन रविवार को वह राजद में शामिल हो गईं. उन्होंने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और मीसा भारती के सामने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. ममता भुइयां पलामू के मेदिनीनगर के सिंगरा की रहने वाली हैं.
'ममता भुइयां पार्टी की उम्मीदवार होंगी. राष्ट्रीय जनता दल पलामू से लोकसभा चुनाव लड़ेगा. हालांकि सीट शेयरिंग को लेकर अभी घोषणा होना बाकी है. राष्ट्रीय जनता दल ने पलामू लोकसभा सीट से चुनाव की तैयारी लगभग पूरी कर ली है.'- मोहन विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष, राजद
पलामू लोकसभा सीट से राजद ने पेश की थी दावेदारी