बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जदयू को तोड़ रहे थे राजद नेता', डिप्टी सीएम बनते ही सम्राट चौधरी का बड़ा आरोप - Deputy CM Samrat Chaudhary

बिहार में एनडीए सरकार में सम्राट चौधरी डिप्टी सीएम बन गए हैं. पहली बार मीडिया के सामने आते ही जदयू के शुभचिंतक के रूप में नजर आए. उन्होंने राजद के नेताओं पर जदयू को तोड़ने का आरोप लगाया. पढ़ें पूरी खबर.

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 29, 2024, 7:16 PM IST

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

पटनाः बिहार में एनडीए की सरकार में सम्राट चौधरी डिप्टी सीएम बन गए. रविवार को पद की शपथ लेने के बाद सोमवार को पहली बार मीडिया के सामने आए. कुछ दिन पहले तक जदयू और नीतीश कुमार पर निशाना साधने वाले सम्राट चौधरी अब शुभचिंतक बन गए हैं. अब उन्हें जदयू और नीतीश कुमार की फिक्र दिख रही है. इसका खुलासा उन्होंने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में किया.

'इसलिए राजद के साथ आए' : डिप्टी सीएम बनने के बाद सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा मीडिया को संबोधित किया. सम्राट चौधरी ने अपने पहले बयान में राजद के नेताओं पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राजद के नेता जदयू को तोड़ने का काम कर रहे थे. जदयू को समाप्त करने की साजिश चल रही थी. इसलिए जदयू अब एनडीए के साथ आ गई है.

"बिहार में जो स्थिति थी, उससे लोकतंत्र शर्मसार हो रहा था. जनता दल यूनाइटेड को तोड़ने का काम किया जा रहा था. सरकार में रहते हुए कहते थे कि 2024 में JDU समाप्त हो जाएगी. जंगलराज को समाप्त कर बिहार में सुशासन राज को स्थापित करने का काम किया गया है. सभी लोग मिलकर डबल इंजन की सरकार में काम करेंगे."-सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार

जदयू ने भेजा था प्रस्तावः जदयू के साथ आने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि जदयू के द्वारा प्रस्ताव मिला था कि सरकार में समर्थन करे तो हमलोगों ने समर्थन किया. सम्राट ने कहा कि अब बिहार में डबल इंजन की सरकार है. देश में नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार हैं. एनडीए की सरकार में जो 10 लाख रोजगार का वादा था, वह अधूरा रह गया था. उसे आगे बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा रोजगार भी दिया जाएगा.

विजय सिन्हा बोले-'जंगलराज खत्म': भाजपा की ओर से विजय सिन्हा को भी डिप्टी सीएम बनाया गया है. सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में विजय सिन्हा ने जंगलराज को लेकर अपना पक्ष रखा. कहा कि बिहार में अराजकता की स्थिति पैदा हो गई थी. एनडीए की सरकार को बहुमत मिला था और अब हम पुराने वादों को पूरा करने का काम करेंगे. कहा कि राजद के लोग बिहार को जिस रास्ते पर लेकर चले थे उससे बचाने का काम किया गया.

"राजद की मानसिकता बिहार में जंगलराज और गुंडाराज स्थापित करने की मानसिकता थी, जिसे खत्म कर दिया गया है. हमारे शीर्ष नेतृत्व और सीएम नीतीश कुमार दोनों मिलकर इस बात को समझे और सुशासन को मजबूत करने का काम किया."-विजय सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार

यह भी पढ़ेंः

राबड़ी कैबिनेट में पहली बार बने थे मंत्री, अब नीतीश सरकार में बनेंगे डिप्टी CM, जानें कौन हैं सम्राट चौधरी?

जानें कौन हैं नीतीश कुमार के साथ शपथ लेने वाले 8 मंत्री, कैसा रहा है राजनीतिक सफर

Nitish Kumar Oath Ceremony: 9वीं बार सत्ता में वापस लौटे नीतीश कुमार, CM पद की ली शपथ

'अभी तो खेल शुरू हुआ है, 2024 में ही JDU खत्म हो जाएगी', तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details