बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान से RJD प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी ने किया नामांकन, तेजस्वी यादव भी हुए शामिल - Lok Sabha Election 2024

सिवान में महागठबंधन के प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी ने अपना नामांकन कर दिया. आज ही सिवान से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने भी नामांकन कराया है. पढे़ं-

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 30, 2024, 11:02 PM IST

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

सिवान : बिहार के सिवान लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. नामांकन को लेकर आरजेडी ने अपनी जोर आजमाइश भी किया. खबर है कि अवध बिहारी चौधरी ने दो सेट में अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी समेत कई दिग्गज नेता पहुंचे.

अवध बिहारी चौधरी ने किया नामांकन : अवध बिहारी चौधरी के नामांकन के दौरान समर्थकों और प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ी. लोग नारे लगाते हुए नामांकन कराने पहुंचे. अवध बिहारी चौधरी को तेजस्वी यादव का करीबी माना जाता है. यही वजह है कि उनके नामांकन में खुद तेजस्वी यादव भी शामिल हुए.

तेजस्वी यादव भी हुए शामिल: बता दें कि अवध बिहारी चौधरी का नाम सिवान लोकसभा क्षेत्र के लिए होल्ड कर रखा गया था. लेकिन ऐन वक्त पर उनके नाम का ऐलान लालू यादव ने कर दिया. तब तक माना जा रहा था कि लालू यादव हिना शहाब के समर्थन में अपना कैंडिडेट नहीं उतार रहे हैं. लेकिन नाम की घोषणा होते ही सभी कयासबाजी साबित हुई.

हिना शहाब ने भी किया नामांकन: बता दें कि सिवान में मंगलवार को ही हिना शहाब ने भी अपना नामांकन किया. नामांकन से पहले उन्होंने हाथी को फल खिलाकर श्रीगणेश किया. उनके साथ सभी लोग भगवा ड्रेस में थे. हिना शहाब का ये अंदाज देखकर हर कोई उनके एनडीए में शामिल होने का संकेत मानकर चल रहा है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details