पटना :लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियां पुरजोर आजमाइश कर रही है. नेता टिकट के लिए दफ्तरों का चक्कर लगा रहे हैं. इसी कड़ी में दानापुर से आरजेडी के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव लालू प्रसाद यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे. रीतलाल यादव की इच्छा है कि वह पाटलिपुत्र लोकसभा से चुनाव लड़ें. कई बार उन्होंने इसकी इच्छा भी जाहिर की थी.
''लालू प्रसाद यादव चाहते हैं कि पाटलिपुत्र सीट से हम चुनाव जीतें. मेरी कहीं से भी कोई दावेदारी नहीं है. महागठबंधन का 40 सीट पर दावेदारी है. जो वो (लालू यादव) बोलेंगे उनके अनुसार हमें चलना है. हम लोग सिपाही हैं और तैयार रहते हैं.''- रीतलाल यादव, आरजेडी विधायक
मीसा भारती 2 बार पाटलिपुत्र से लड़ चुकी हैं चुनाव : अब ऐसे में सवाल उठ रहा है कि मीसा भारती की जगह आरजेडी कहीं रीतलाल को तो मैदान में नहीं उतारेंगे? वैसे भी पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र की गिनती वीआईपी सीटों में की जाती है. मीसा भारती यहां से 2 बार चुनाव लड़ चुकी हैं, लेकिन दोनों बार बीजेपी के रामकृपाल यादव से उनको पराजित होना पड़ा. इस सीट पर यादव वोट बैंक का दबदबा माना जाता है. चूंकि रामकृपाल यादव भी पहले आरजेडी में हुआ करते थे इसलिए क्षेत्र में उनका अपना वर्चस्व है.
पारस और पप्पू यादव पर क्या बोले रीतलाल? : इधर, लालू यादव से मिलने के बाद बहर निकलने पर रीतलाल यादव ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि किसी पार्टी के द्वारा कैंडिडेट के नाम खुलासा नहीं हुआ है. धीरे-धीरे सब हो जाएगा. वहीं पशुपति पारस के सवाल पर कहा कि यह उनका मामला है, इस पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहता. अगर कुछ भी बोलना होगा तो लालू प्रसाद यादव बोलेंगे. पप्पू यादव कांग्रेस में गए हैं, उनकी जिम्मेदारी कांग्रेस लेगी.