झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में दो दिवसीय डांडिया महोत्सव का आयोजन, एक्ट्रेस रिमी सेन और रश्मि देसाई लेंगी हिस्सा - RASHMI DESAI PARTICIPATE IN DANDIYA

पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महिला विंग द्वारा डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया है, जिसमें रिमी सेन और रश्मि देसाई शामिल होंगी.

rimi-sen-and-rashmi-desai-will-participate-in-palamu-dandiya-night
डांडिया नाइट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 8, 2024, 1:19 PM IST

Updated : Oct 8, 2024, 2:04 PM IST

पलामू:दुर्गा पूजा के अवसर पर अन्य जिलों की तरह पलामू में भी डांडिया नाइट का आयोजन किया गया है. डांडिया नाइट में अभिनेत्री रश्मि देसाई और रिमी सेन जलवा बिखेरेंगी. पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की महिला विंग द्वारा नवरात्र के मौके पर पलामू में दो दिवसीय डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया है. मंगलवार को रिमी सेन और बुधवार को रश्मि देसाई डांडिया महोत्सव में भाग लेंगी. यह डांडिया महोत्सव मेदिनीनगर के गांधी उद्यान में आयोजित किया गया है.

जानकारी देते अध्यक्ष (ETV BHARAT)

सोमवार को पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आनंद शंकर और महिला विंग के अध्यक्ष प्रियंका सिंघानिया के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया, जिसमें इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी गई है. अध्यक्ष आनंद शंकर ने बताया कि पूरी तरह से यह पारिवारिक कार्यक्रम है. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एक सांस्कृतिक माहौल को तैयार करने के लिए डांडिया नाइट का आयोजन कर रही है.

कार्यक्रम को लेकर बैठक (ETV BHARAT)

पहले दिन फिल्म स्टार रिमी सेन जबकि दूसरे दिन रश्मि देसाई पलामू के लोगों के साथ डांडिया खेलेंगी. डांडिया नाइट में अन्य कलाकार भी भाग लेंगे, जो बंगाल के हैं. वहीं, पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महिला विंग की अध्यक्ष प्रियंका सिंघानिया ने कहा कि पिछ्ले वर्ष डांडिया सिर्फ महिलाओं के लिए था लेकिन इस बार महिला के साथ पुरुष भी पारंपरिक तरीके से भाग ले सकते हैं. इस दौरान अलका सिंघानिया, अंजू वर्मा, पूजा भिवानिया, आरती आनंद, कोमल सर्राफ, प्रीति राज गुप्ता, गुंजन अग्रवाल, रंजिता केडिया, शिखा अग्रवाल, संध्या जायसवाल सहित कई लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:हजारीबाग में चढ़ा डांडिया का क्रेज, महिलाएं, पुरुष के साथ बुजुर्ग भी सीख रहे हैं डांस

ये भी पढ़ें:हजारीबाग में तीन दिवसीय गरबा महोत्सव का आयोजन, जमकर झूमे लोग

Last Updated : Oct 8, 2024, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details