पलामू:दुर्गा पूजा के अवसर पर अन्य जिलों की तरह पलामू में भी डांडिया नाइट का आयोजन किया गया है. डांडिया नाइट में अभिनेत्री रश्मि देसाई और रिमी सेन जलवा बिखेरेंगी. पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की महिला विंग द्वारा नवरात्र के मौके पर पलामू में दो दिवसीय डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया है. मंगलवार को रिमी सेन और बुधवार को रश्मि देसाई डांडिया महोत्सव में भाग लेंगी. यह डांडिया महोत्सव मेदिनीनगर के गांधी उद्यान में आयोजित किया गया है.
सोमवार को पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आनंद शंकर और महिला विंग के अध्यक्ष प्रियंका सिंघानिया के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया, जिसमें इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी गई है. अध्यक्ष आनंद शंकर ने बताया कि पूरी तरह से यह पारिवारिक कार्यक्रम है. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एक सांस्कृतिक माहौल को तैयार करने के लिए डांडिया नाइट का आयोजन कर रही है.