कुरुक्षेत्र:हरियाणा में किसानों की धान की लगभग 70 से 80% की कटाई हो चुकी है. धान कटाई के बाद किसान अपनी नई फसल की तैयारी करने में लग गए हैं. हरियाणा में मुख्य तौर पर आने वाली फसल गेहूं की फसल है. जिसका रकबा हरियाणा में काफी ज्यादा होता है. ऐसे में किसानों को एक बड़ी समस्या रहती है, कि वह हरियाणा में उगाई जाने वाली उन्नत किस्म की पहचान कैसे करें. गेहूं बिजाई का सही तरीका कैसा हो जिससे गेहूं की फसल की अच्छी पैदावार हो सके. इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए ईटीवी भारत ने कृषि एक्सपर्ट से बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि हरियाणा में कौन-कौन सी उन्नत और नवीनतम किस्म गेहूं की लगाई जा सकती है. इसकी बुवाई की वैज्ञानिक विधि के बारे में भी विस्तृत जानकारी साझा की.
हरियाणा में उन्नत और नवीनतम गेहूं की किस्म:डॉ. रतन तिवारी भाकृअनुप-भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान करनाल के निदेशक ने बताया कि संस्थान लगातार गेहूं उगाने वाले किसानों के लिए प्रयासरत रहता है कि उनको अच्छी किस्म का बीज मुहैया कराया जाए. ताकि किसान भाई गेहूं की अच्छी पैदावार ले सकें. उन्होंने कहा कि उनके संस्थान के द्वारा और अन्य यूनिवर्सिटी के द्वारा हरियाणा के लिए कहीं किसी में जारी की हुई है. जिसमें से कुछ नई किस्म है, तो कुछ किस्मों की पिछले साल से बुवाई की जा रही है. उनके यहां पर काफी अच्छा उत्पादन भी रहता है. जिसके चलते वे किसानों को यही किस्म लगाने के लिए कहते हैं.
उन्होंने बताया कि गेहूं की हरियाणा में लगने वाली मुख्य किस्म डीबीडब्ल्यू 327, डीबीडब्ल्यू 370 ,डीबीडब्ल्यू 371 ,डीबीडब्ल्यू 372 ,डीबीडब्ल्यू 826 , डब्ल्यूएच 1270, डब्ल्यू एच 3586 यह मुख्य किस्म है. जो किसान भाइयों को लगानी चाहिए और इसे उनको अच्छी पैदावार मिल सकती है. उन्होंने बताया कि वैसे तो गेहूं की तीन चरणों में बुवाई की जाती है. लेकिन फिर भी मुख्यता तौर पर अगेती और पछेती दो प्रकार की बुवाई की जाती है. आगे की बिजाई और गेहूं की पूरे हरियाणा में बजाई 25 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी.
25 अक्टूबर से लेकर 5 नवंबर तक अगेती बिजाई मानी जाती है. लेकिन उसके बाद भी किसान भाई 25 नवंबर तक अगर गेहूं की बिजाई करते हैं, तो वह भी पछेती बिजाई में नहीं आती. उसको मध्य बिजाई बोला जाता है. वहीं, पछेती बजाई 25 नवंबर के बाद की जाती है. ऊपर बताई गई गेहूं की बीज की किस्म में दोनों चरण के बीज शामिल है. लेकिन फिर भी किसान भाई पछेती गेहूं की बिजाई करने के लिए कृषि विशेषज्ञ से बीज चयन करने का राय अवश्य लें.
गेहूं बुवाई के दौरान खाद की मात्रा: संस्थान के निदेशक ने बताया कि गेहूं बुआई के समय खाद की मात्रा गेहूं की पैदावार पर काफी प्रभाव डालती है. अगर उसको सही मात्रा में खाद दिया जाए, तो उसे पैदावार काफी अच्छी होगी. तो ऐसे में कुछ किसान भाई जानकारी के अभाव में खाद की मात्रा सही नहीं डाल पाए. जिससे उनका उत्पादन प्रभावित होता है. इसलिए किसान भाइयों को चाहिए कि गेहूं की बिजाई करते समय एक एकड़ में एक बैग डीएपी खाद, 25 किलोग्राम पोटाश और आधा बैग यूरिया खाद का डालें. इसको खेत तैयार करने के बाद अगर ड्रिल मशीन से बुवाई कर रहे हैं, तो उसमें डालें अगर छींटा विधि से बुवाई कर रहे हैं. तो बीच के साथ ही इसको भी इस मात्रा में खेत में डालें.
बीज उपचार:संस्थान के निदेशक ने बताया कि गेहूं बिजाई से पहले किसान भाई को अपने गेहूं के बीज का उपचार आवश्यक कर लेना चाहिए. क्योंकि अगर किसान भाई बीच का उपचार नहीं करते तो गेहूं में कई प्रकार की बीमारियां हो जाती है. जिनका कई बार नियंत्रण करना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में अगर गेहूं की बिजाई से पहले गेहूं के बीज का उपचार सही तरीके से किया जाए, कई प्रकार की बीमारी है जो गेहूं की फसल में आने से बच जाती है.
ऐसे में फसल की पैदावार भी अच्छी निकलती है और किसानों का दवाइयां पर होने वाला खर्च भी बच जाता है. गेहूं के बीज का उपचार करने के लिए 'पायरोकसासल्फोन' नामक दवाई 2.5 ग्राम का 1 किलोग्राम गेहूं के बीज के साथ उपचार करें. किसान भाई अपने नजदीकी कृषि विशेषज्ञ से भी बातचीत करके अन्य कई प्रकार की उपचार की दवाई इस्तेमाल कर सकते हैं.