सिवान: बिहार के सिवान जिले में 250 बोरा चावल जब्त किया गया है. बताया जा रहा कि एफसीआई गोदाम पर यह चावल कालाबाजारी के लिए लाया गया था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. हालांकि तक तक कालाबाजारी करने वाले फरार हो गए.
ग्रामीणों ने किया हंगामा: घटना के संबंध में बताया जा रहा कि मैरवा कोऑपरेटिव से एक ट्रक में भरकर 250 बोरी चावल दरौली के करोम गांव में लाया गया था. उसे एफसीआई गोदाम पर चोरी छिपे जल्दी-जल्दी उतारा जाने लगा, जैसे ही आसपास के ग्रामीणों को इसकी भनक लगी, गांव वाले वहां पहुंच गए और गोदाम पर हंगामा करने लगे.
ट्रक को जब्त किया:वहीं, ग्रामीणों का कहना था कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी किए बगैर ही यहां चावल उतारा जा रहा था. यही से चालव की अवैध रूप से कालाबाजारी की जा रही थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और सिवान एसडीओ को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चावल सहित ट्रक को जब्त कर थाने ले गई.