हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में कैश और ज्वैलरी लेकर घर से भागी लुटेरी दुल्हन, सीसीटीवी में बाइक पर जाती हुई दिखी, पुलिस कर रही जांच - रेवाड़ी में दुल्हन घर से भागी

Rewari Bride Ran away : रेवाड़ी में एक दुल्हन के दो महीने के अंदर दूसरी बार भागने का मामला सामने आया है. आरोप है कि दुल्हन 1.25 लाख रुपए कैश और 3 लाख के गहने लेकर फरार हो गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Rewari Bride Ran away with Cash and Jewellery Looteri Dulhan Ran in Bike Captured in CCTV
रेवाड़ी में कैश और ज्वैलरी के साथ घर से भागी दुल्हन

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 27, 2024, 2:38 PM IST

रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी में दुल्हन के भागने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दुल्हन शादी के 2 महीने के अंदर दूसरी बार घर से भागी है. परिजनों को जब दुल्हन के भागने का पता चला तो उनके होश ही उड़ गए. परिजनों ने पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की है. पुलिस ने केस दर्ज कर अब मामले की जांच शुरू कर दी है.

सीसीटीवी में बाइक पर जाती नजर आई :जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी जिले के कोसली के रहने वाले दीपक कुमार ने बताया कि उनकी शादी 28 नवंबर 2023 को हिंदू रीति रिवाज के तहत नजदीक के ही गांव की लड़की से तय हुई थी. दीपक ने आगे बताया कि शादी के कुछ दिन तक तो सबकुछ ठीक ठाक चलता रहा लेकिन 10 दिन बाद उनकी पत्नी अचानक घर से गायब हो गई. दुल्हन के गायब हो जाने से घर वाले परेशान हो गए और उसकी हर जगह तलाश शुरू कर दी. उसके मायके से भी उसके बारे में जानकारियां जुटाई गई लेकिन वो वहां भी नहीं पहुंची थी. इसके बाद परिजनों ने पूरे गांव के सीसीटीवी कैमरे खंगाल डाले. जब अच्छे से कैमरों की पड़ताल की गई तो एक घर के बाहर लगे कैमरे में वो सुबह 9 बजकर 53 मिनट पर एक बाइक पर दो युवकों के साथ जाती हुई नजर आई. उसके साथ दिलावर नाम का एक शख्स बैठा हुआ था जो उसे पहले भी लेकर भागा था. वहीं बाइक को एक और शख्स चला रहा था.

पुलिस कर रही मामले की जांच :कोसली थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के रहने वाले एक युवक ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी पत्नी किसी के साथ 1.25 लाख रुपए कैश और 3 लाख के गहने लेकर फरार हो गई है. दीपक की शिकायत के बाद धारा 346 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. उसने बताया कि इससे पहले भी वो किसी के साथ चली गई थी.

ये भी पढ़ें :शादी के पन्द्रह दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन लापता, गुमशुदगी का मामला दर्ज, दुल्हन का मोबाइल स्विच ऑफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details