हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में शॉर्ट सर्किट से AC सर्विस सेंटर में लगी आग, एक के बाद एक ब्लास्ट से दहला मॉडल टाउन - Rewari AC Service Center Fire - REWARI AC SERVICE CENTER FIRE

Rewari AC Service Center Fire: रेवाड़ी में एसी सर्विस सेंटर में भीषण आग लग गई. जिससे लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. दमकल विभाग की 5 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर एक घंटे बाद आग पर काबू पाया. पुलिस ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से हादसा हुआ है.

Rewari AC Service Center Fire
Rewari AC Service Center Fire (ईटीवी रेवाड़ी)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 13, 2024, 2:26 PM IST

Rewari AC Service Center Fire (ईटीवी रेवाड़ी)

रेवाड़ी:हरियाणा के रेवाड़ी में मॉडल टाउन स्थित गांधी चौक पर हिताची कंपनी के एसी सर्विस सेंटर में रविवार की रात आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि पूरा इलाका धुएं के काले गुब्बार में समा गया. एसी के कंप्रेसर फटने से 2-3 धमाके हुए और लोग सहम गए. फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग में लाखों रुपये के एसी जलकर राख हो गए.

फर्स्ट फ्लोर पर लगी आग: मिली जानकारी के अनुसार, गांधी चौक पर हिताची कंपनी का एसी सर्विस सेंटर खोला गया है. रविवार की रात करीब 9 बजे अचानक सर्विस सेंटर के प्रथम फ्लोर पर आग लग गई. देखते ही देखते आग भीषण होती चली गई. आग की लपटें बाहर निकलती देख पास के ही दुकानदारों ने तुरंत सर्विस सेंटर संचालक को फोन करते हुए दमकल विभाग को मामले की सूचना दी. सूचना के बाद एक के बाद एक 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा: मॉडल टाउन थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया है कि देर रात को सूचना मिली शहर के मॉडल टाउन स्थित गांधी चौक पर एक एसी के शोरूम में आग लगी. सूचना के बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची. चारों तरफ से लोगों को हटाया गया और दमकल की पांच गाड़ियों में मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. जांच में सामने आया है कि यह आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से हुआ है.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के साथ मारपीट, दिवाली की रात में कारोली गांव में आग बुझाने पहुंचे थे दमकलकर्मी

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में हैंडलूम गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का सामान जलकर राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details