झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इनामी माओवादी सीताराम रजवार की जेल में हुई मौत, 51 से अधिक हमले का था आरोपी - NAXALITE DIED IN JAIL

माओवादी सीताराम रजवार की जेल में मौत हो गयी. इस बात की पुष्टि जेलर प्रमोद कुमार ने की है.

Etv Bharat
प्रतीकात्मक तस्वीर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 1, 2024, 10:56 PM IST

Updated : Nov 2, 2024, 8:15 AM IST

पलामूः 13 लाख के इनामी माओवादी कमांडर सीताराम रजवार की पलामू सेंट्रल जेल में मौत हो गई है. सीताराम रजवार पर झारखंड में 10 और बिहार में 03 लाख का इनाम रह चुका है. पलामू पुलिस ने अगस्त महीने में सीताराम रजवार को गिरफ्तार किया था.

पलामू सेंट्रल जेल में अचानक उसकी तबीयत खराब हुई थी और इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पलामू सेंट्रल जेल के जेलर प्रमोद कुमार ने बताया कि सीताराम रजवार की मौत हो गई है, उसकी तबीयत खराब हुई थी. उल्टी होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सीताराम रजवार बिहार के औरंगाबाद के एनटीपीसी थाना क्षेत्र का रहने वाला था. जेल प्रबंधन की तरफ से परिवार को सूचना दी गई, दंडाधिकारी की मौजूदगी में उसके शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

अगस्त के पहले सप्ताह में पुलिस ने एंटी नक्सल अभियान के दौरान उसे गिरफ्तार किया था. सीताराम रजवार तीन दशक तक भाकपा माओवादी में सक्रिय था. सीताराम रजवार पर झारखंड बिहार में 51 से अधिक नक्सली हमले को अंजाम देने का आरोप था. 2021-22 में बिहार के औरंगाबाद में माओवादियों ने जन अदालत लगाकर एक ही परिवार के दो महिला और पुरुष की हत्या कर डाली थी. 2006-07 बिहार के औरंगाबाद के माली थाना में माओवादियों ने हमला किया था. इस हमले में छह पुलिस जवान शहीद हुए थे. इस दौरान माओवादियों ने थाना से सभी हथियार को लूट लिया था.

Last Updated : Nov 2, 2024, 8:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details