रीवा। रीवा लोकसभा सीट से नव निर्वाचित भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे है. वे अपने बयान-बाजी से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं और लोकसभा चुनाव 2024 में जीतकर तीसरी बार बीजेपी से रीवा का सांसद चुने गए हैं. वे रीवा में संचालित मॉडल स्कूल में 50वें स्थापना दिवस पर पहुंचे थे. इस स्वर्ण जयंती समारोह में मौके पर प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. इस दौरान मंच से सांसद ने ऐसा विवादास्पद बयान दिया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
'सांसद नहीं होते तो चला रहे होते चाकू'
वायरल वीडियो में सांसद जनार्दन मिश्रा ने उपस्थित छात्रों के सामने मंच से कहते हुए दिखाई दे रहें है कि यह तो उनके शिक्षकों का आशीर्वाद है जिसके कारण वे सांसद के पद पर हैं, यदि वे सांसद नही होते तो आज कहीं वे चाकू चला रहे होते. उन्होंने अपने छात्र जीवन में शिक्षकों की दी हुई सजा के बारे में चर्चा करते हुए शिक्षकों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि जिस स्कूल में शिक्षकों का गुटबाजी होगा उस स्कूल का विकास नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: |