रीवा। देश की सेवा करने के बाद विंध्य का एक सपूत अब अब समाज सेवा करने में जुट गए हैं. भारतीय सेना में पदस्थ योगेश कुमार तिवारी बीते 6 माह पहले ही रिटायर्ड हुए हैं. अपने गांव मलपार में वापस लौटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में जुट गए है. गांव की महिलाओं और बेटियों को सशक्त बनाने के लिए योगेश ने निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण सेन्टर की शुरआत की है.
6 माह पहले ही रिटायर्ड हुए हैं योगेश
रीवा की माटी में जन्मे योगेश कुमार तिवारी त्योंथर तहसील क्षेत्र के मलपार गांव के निवासी हैं. योगेश तिवारी ने भारतीय सेना में रहकर 21 साल 4 महीने देश की सेवा की. सेवाकाल के दौरान योगेश ने देश के कई खतरनाक इलाको में अपनी सेवाएं दी और कई खतरनाक आतंकी हमलों के दौरान चलाए गए ऑपरेशन में भी अपनी अहम भूमिका निभाई. बीते 6 माह पूर्व ही आर्मी जवान योगेश तिवारी देश की सेवा करते हुए भारतीय सेना से सेवा निवृत्त हुए हैं.
योगेश ने शुरू किया निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र
मन में देश भक्ति जनसेवा का सपना संजोए योगेश ने गांव वापस आने के बाद महिला सशक्तिकरण की ओर अपने कदम बढ़ाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर वाले सपने को साकार करने में अपनी अहम भूमिका निभानी शुरू कर दी है. योगेश ने मलपार गांव में महिलाओं और बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया है. निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण सेंटर में लगभग 40 से अधिक महिलाएं प्रशिक्षण ले रही हैं.
महिलाएं और बेटियों बन रहीं आत्मनिर्भर
पूर्व सैनिक योगेश कुमार तिवारी द्वारा मलपार गांव में निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने के बाद सिलाई सीखने वाली महिलाओं और बेटियों को सिलाई मशीन के साथ ही प्रशिक्षण के लिए कपड़े और कैंची के साथ ही जरूरी चीजों की व्यवस्था भी खुद करते हैं. योगेश तिवारी की इस पहल की सभी लोग सराहना कर रहे हैं.