रीवा।शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत कलेक्ट्रेट के पास शुक्रवार शाम को उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक युवक युवती की पिटाई सरेआम बीच सड़क पर करने लगा. युवती एक युवक के साथ बाइक पर सवार थी, जिसे युवक ने पकड़ कर नीचे उतारा और फिर थप्पड़ जड़ दिया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई, जिन्होंने बीचबचाव किया. इसके बाद दोनों पक्ष सिविल लाइन थाने पहुंचे और अपना पक्ष पुलिस के सामने रखा.
प्रेमी युगल से झूमाझटकी
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक दूसरे के साथ जीवन बिताने का मन बना बैठ हैं. लेकिन इंटरकास्ट होने की वजह से युवती के परिजन प्रेम के दुश्मन बन बैठे. इसलिए दोनों ने रीवा छोड़कर कहीं और अपना जहां बसाने की सोची और शुक्रवार बीती शाम बाइक पर सवार होकर युवती प्रेमी के साथ रीवा पहुंच गई.