रीवा। हमेशा सुर्खियां बटोरने वाले रीवा सीट से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर से तब सुर्खियों में आ गए जब एक कार्यकर्म के दौरान उन्होंने मंच में माइक पकड़ते ही दो बार अपने मुंह से कोयल की तरह आवाज निकाली और जोर जोर कुह...कुह...करने लगे. इस दृश्य को देख समाने बैठे छात्र छात्राओं सहित आम जानता ने जमकर मजे लेते हुए हंसी ठिठोली की और तालियां बजाते हुए बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा से बार-बार कोयल की तरह कुह...कुह..की आवाज निकालने का आग्रह करने लगे. इस दौरान बीजेपी सांसद की इस प्रतिक्रिया को रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.
बीजेपी सांसद ने निकाली कोयल की आवाज
दरअसल तीन दिवसीय चल रहे उत्कर्ष प्रदर्शनी का आज समापन समारोह था. जहां सांसद जनार्दन मिश्रा मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. समापन कार्यकम में शमिल हुए थे. इस दौरान जब वो संबोधन देने मंच पर आए तो उन्होंने माईक को हाथ लेते ही कोयल की तरह कुह...कुह... की आवाज निकालनी शुरु कर दी. तभी सांसद प्रतिक्रिया को देखकर सामने बैठे लोगों के हंसी का ठिकाना नहीं रहा और लोग बार-बार सांसद से कोयल तरह आवाज निकालने की जिद करने लगे.
यहां पढ़ें... |