मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी की तारीफ में सांसद बने कोयल, भरी महफिल में कुह-कुह की आवाज निकाल उड़ने लगे - Janardan mishra sound like cuckoo

Janardan Mishra Sound Like Cuckoo: रीवा से सांसद जनार्दन मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें सांसद जनार्दन मिश्रा कोयल की तरह कुह...कुह... की आवाज निकालते नजर आ रहे हैं. वहीं उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ की.

janardan mishra sound like cuckoo
कोयल की कुह कुह आवाज निकालते नजर आए सांसद

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 15, 2024, 10:00 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 10:15 AM IST

कोयल की कुह कुह आवाज निकालते नजर आए सांसद

रीवा। हमेशा सुर्खियां बटोरने वाले रीवा सीट से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर से तब सुर्खियों में आ गए जब एक कार्यकर्म के दौरान उन्होंने मंच में माइक पकड़ते ही दो बार अपने मुंह से कोयल की तरह आवाज निकाली और जोर जोर कुह...कुह...करने लगे. इस दृश्य को देख समाने बैठे छात्र छात्राओं सहित आम जानता ने जमकर मजे लेते हुए हंसी ठिठोली की और तालियां बजाते हुए बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा से बार-बार कोयल की तरह कुह...कुह..की आवाज निकालने का आग्रह करने लगे. इस दौरान बीजेपी सांसद की इस प्रतिक्रिया को रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.

बीजेपी सांसद ने निकाली कोयल की आवाज

दरअसल तीन दिवसीय चल रहे उत्कर्ष प्रदर्शनी का आज समापन समारोह था. जहां सांसद जनार्दन मिश्रा मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. समापन कार्यकम में शमिल हुए थे. इस दौरान जब वो संबोधन देने मंच पर आए तो उन्होंने माईक को हाथ लेते ही कोयल की तरह कुह...कुह... की आवाज निकालनी शुरु कर दी. तभी सांसद प्रतिक्रिया को देखकर सामने बैठे लोगों के हंसी का ठिकाना नहीं रहा और लोग बार-बार सांसद से कोयल तरह आवाज निकालने की जिद करने लगे.

यहां पढ़ें...

EVM पर सवाल उठाना मतलब कांग्रेस बुरी तरह से निपटने वाली है, मुरैना में बोले PWD मंत्री राकेश सिंह

एमपी की मुख्य सचिव वीरा राणा को 6 महीने का एक्सटेंशन, दूसरी महिला चीफ सेक्रेटरी हैं वीरा राणा

विकसित भारत का माथे पर लगेगा टीका

वहीं इस दौरान रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की हमारा देश विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है. पीएम मोदी आत्मनिर्भर राष्ट्र बना रहे हैं. जो हमारे युवाओं को आत्मगौरव देगा. अभी गरीबी का कलंक लगा है. भारतवर्ष एक गरीब देश है, यहां गरीब लोग रहते है, मोदी का संकल्प है भारत 2047 में विकसित राष्ट्र बनेगा. जो हमारे और हमारे पूर्वजों पर गरीबी का दाग लगा है. वो हट कर विकसित राष्ट्र का टीका माथे पर लगेगा. इसलिए भारत को मोदी की जरूरत है.

Last Updated : Mar 16, 2024, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details