मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा से सांसद जनार्दन मिश्रा को तीसरी बार मिला टिकट, केन्द्र की योजनाओं को धरातल पर लाना पहला लक्ष्य

Janardan Mishra got Ticket 3rd time : रीवा से सांसद जनार्दन मिश्रा पर पार्टी ने एक बार फिर भरोसा जताया है. उन्हें तीसरी बार पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने कहा कि केन्द्र की योजनाओं को धरातल पर लाना उनका पहला लक्ष्य है.

Rewa MP Janardan Mishra
रीवा से सांसद जनार्दन मिश्रा को तीसरी बार मिला टिकट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 3, 2024, 6:32 PM IST

रीवा।भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार की देर शाम लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश की 29 सीटों में से 24 सीटों के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर रीवा संसदीय सीट से भाजपा सांसद जानार्दन मिश्रा पर अपना भरोसा जताया है. देर शाम जैसे ही रीवा लोकसभा सीट से सांसद जनार्दन मिश्रा के नाम के घोषणा हुई तो सिविल लाइन स्थित सांसद निवास में जश्न मनाया जाने लगा. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सांसद निवास में जमकर आतिशबाजी की एक दूसरे को मिठाई खिलाई.

भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा रिपीट

टिकट की घोषणा होने के बाद बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने पत्रकारों से चर्चा की और कहा कि चयन समिति को ही पता होगा कि तीसरी बार उनका चयन क्यों किया गया है, लेकिन इतना जरुर कहना चाहूंगा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसमें एक सामान्य आचरण करने वाले कार्यकर्ता को परखा जाता है, देखा जाता है और उसपर विश्वास किया जाता है. इसलिए मेरे जैसे एक समान्य कार्यकर्ता पर पार्टी ने लागातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है इसके लिए केन्द्रीय नेतृत्व को वह धन्यवाद देते हैं.

सांसद ने बताई प्राथमिकता

सांसद ने कहा की अगर वह तीसरी बार निर्वाचित होकर सांसद चुने जाते हैं तो उनकी पहली प्राथमिकता होगी जिले में जो इंफस्ट्राक्चर की कमी है उसे पूरा किया जाए. सड़कों के मामले में हम थोड़ा सा ठीक हैं लेकिन अभी रेलवे, हवाई सेवा की सुविधाओं को लेकर हम थोड़ा पिछड़े हुए हैं, जिसमें सुधार और विस्तार करने की बहुत ही अवश्यकता है. सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि रीवा से मिर्जापुर बाया हनुमना एक नई रेल परियोजना की शुरूआत के लिए हमारे ओर से प्रयास किया गया था, जिसका सर्वे भी किया जा चुका है लेकिन कोरोना की वजह से वह काम पूरा नहीं हो सका.

केन्द्र की योजनाओं को धरातल पर लाना पहला लक्ष्य

सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि इसके अलावा केन्द्र की जो भी योजनाएं हैं उन्हे रीवा की धरातल पर उतारना है. उन योजनाओं को जनता तक पहुंचाना उनका लक्ष्य होगा. सांसद ने कहा की रेलवे के मानचित्र में रीवा को प्राथमिकता दी जा रही है इसका प्रमाण वंदे भारत ट्रेन है जिसका संचालन पूर्व में रीवा से हो चुका है. रीवा स्टेशन को नई ट्रेनें मिले, रीवा को साउथ से जोड़ा जाए इसके लिए प्रयास किए जाएंगे. बहुत जल्द ही रीवा एयरपोर्ट बनकर तैयार होगा और जल्द ही यहां से हवाई सेवाएं शुरु हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें:

फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, कांग्रेस किसे बनाएगी उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव: भाजपा पहली सूची जारी, पीएम मोदी वाराणसी होंगे उम्मीदवार

2024 का लोकसभा चुनाव हॉट सीट जबलपुर को देगा एक नया नेतृत्व, नए उम्मीदवारों के बीच होगी सियासी जंग

सबसे ज्यादा वोट पाने का है रिकार्ड

अगर 2019 में हुए लोकसभा चुनाव की बात की जाए तो जनार्दन मिश्रा ने 3 लाख 12 हजार 860 वोट से जीत हासिल की थी और अबतक सबसे ज्यादा मतों से जीत दर्ज कराने का रिकार्ड भी कायम किया था. उन्होंने पूर्व विधायक सुंदरलाल तिवारी के पुत्र सिद्धार्थ तिवारी को करारी शिखस्त दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details