रीवा: जिले के मऊगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल गुरुवार को 48 घंटे बाद प्रशासनिक सुरक्षा से आजाद होकर बाहर निकले. विधायक बाहर निकलते ही अपनी कार से सवार होकर देवरा महादेवन मंदिर के लिए रवाना हो गए. इस दौरान प्रशासनिक सुरक्षा के बीच से निकलते हुए विधायक प्रदीप पटेल की पुलिस से झड़प भी हुई. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह पुलिस के जवानों को फटकारते हुए महादेवन मंदिर के अतिक्रमण को खाली कराने पुनः रवाना हुए.
देवरा के लिए रवाना हुए विधायक प्रदीप पटेल
दरअसल, महादेवन मंदिर में किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर विगत 3 दिनों से स्थानीय लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा था. जब मंगलवार को विधायक प्रदीप पटेल धरना स्थल पर पहुंचे, तो प्रदर्शनकारी बेकाबू हो गए. जिसके बाद उन्होंने अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को गिराने का प्रयास भी किया. इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में पथराव और आगजनी की घटना भी हुई. जिसको काबू में करने के लिए पुलिस ने विधायक प्रदीप पटेल को नजरबंद कर लिया था. जिसके बाद गुरुवार को 48 घंटे के बाद प्रशासनिक सुरक्षा से खुद को विधायक ने आजाद कर लिया और एक बार फिर मंदिर के अतिक्रमण को हटाने के लिए देवरा रवाना हो गए.
देवरा महादेवन मंदिर जा रहे थे मऊगंज विधायक (ETV Bharat) अवैध कब्जा हटाने के लिए लोग कर रहे प्रदर्शन
आपको बता दें मऊगंज के जिस महादेवन मंदिर में अतिक्रमणकारियों ने अपना आशियाना बसाया है. उस जमीन को खाली कराने के लिए पहले ही शासन स्तर पर आदेश जारी किया जा चुका है, लेकिन अतिक्रमणकारी कोर्ट से स्टे लेकर बैठे हैं. जिसकी वजह से प्रशासन कुछ भी करने से बचता हुआ दिखाई दे रहा. वहीं स्थानीय लोग अतिक्रमण हटाने के लिए धरना प्रदर्शन करने में लगे हुए है.
डीआईजी ने कहा- जमानत पर छूटे विधायक
वहीं पूरे मामले पर बातचीत करते हुए डीआईजी साकेत पाण्डेयने बताया, " विधायक प्रदीप पटेल को जमानत पर छोड़ा गया है. सामुदायिक भवन से निकलकर विधायक मऊगंज के लिए रवाना हुए हैं. दोबारा विवादित स्थल पर विधायक के जानें की बात पर डीआईजी ने कहा कि मौके पर पर्याप्त बल मौजूद है. पुलिस की टीम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा. अगर किसी के द्वारा कुछ ऐसा किया जाता है, तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. 300 पुलिसकर्मी तैनात है हर स्थिति से निपटा जाएगा."
विधायक दोबारा गिरफ्तार
बता दें कि मऊगंज के बीजेपी विधायक पुलिस हिरासत से जमानत पर रिहा हुए. इसके बाद उन्होंने जैसा कहा था कि वह शाहपुर के महादेवन मंदिर जाएंगे और मंदिर की जमीन से अतिक्रमण हटाएंगे. इसके बाद विधायक प्रदीप पटेल मऊगंज के महादेवन मंदिर पहुंचे, जिसके बाद वहां मौजुद पुलिस बल ने विधायक को दोबारा गिरफ्तार कर लिया और नईगढ़ी ले गई.