रीवा। आज महाशिवरात्री का पर्व बड़े ही धूमधाम से पूरा देश मना रहा है. सुबह से ही प्रभु भोलेनाथ के भक्तों ने लाखों हजारों की तादात में शिवालयों में पहुंचकर पूजा अर्चना की. आज महाशिवरात्री के पावन पर्व पर जगह-जगह भंडारे का अयोजन किया गया और सुंदर-सुंदर झाकियां निकाली गई. रीवा की बात करें तो इस बार महाशिवरात्रि का आयोजन भी राममय रहा. चल समरोह में सुन्दर-सुन्दर झांकियों ने शिव भक्तों को अपनी ओर आकर्षित किया. चल समारोह देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था की मानों आकाश लोक से सारे भगवान आज धरती पर उतरा आए हो. इसके अलावा विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा भी आकर्षण का केन्द्र रहा जिसका नाम "Asia Book off Record" में दर्ज हुआ.
अद्भुत रहा रीवा में महाशिवरात्रि का आयोजन
रीवा हर वर्ष की तरह इस बार भी शिव बरात अयोजन एवं जनकल्याण समिति द्वारा महाशिवरात्री पर्व का भव्य अयोजन किया गया. समिति द्वारा पचमठा धाम आश्रम से भगवान शिव की बारात निकाली गई. चल समरोह में कई सुंदर झांकियां निकाली गई. पीछे शिव बरात तो आगे आगे बैंड बाजे की धुन में बराती झूमते हुए नजर आए. शिव बारात में भूत पिसाच और सभी देवी देवता नाचते थिरकते शिव बरात में शामिल हुए. वहीं चाल समरोह को देखने के लिऐ हजारों भक्त की भीड़ लगी रही. शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पचमठा धाम पहुंची.
पचमठा धाम में सांस्कृतिक कार्यज्रम का आयोजन
तत्पश्चात पचमठा धाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ हुआ. आयोजन में भगवान राम की लीला का मंचन किया गया. जहां कलाकारों ने रामदरबार की सुंदर झांकी की प्रस्तुती दी. इस दौरान बजरंगबली की वेशभूसा में कलाकार ने अपना सीना चीर दिया और जिसमें प्रभु राम और सीता की छाया चित्र ने दिखाई दी. मंच में अयोजित दृश्य देखकर समाने बैठे हजारों भक्तों के रोंगटे खड़े हो गए. सभी शिव भक्त राम भक्ति में लीन हो गए.
भूत पिसाच और देवतागण शिव बारात में हुए शामिल
मुंबई से आई कलाकार ने "मंगल भवन अमंगल हारी भक्ति गीत पर अपनी प्रस्तुति देकर भक्तों का मन मोह लिया तो वहीं "इंडियन आइडल" और "सारेगामा पा के महान कलाकार ने "राम जी की निकली सवारी राम जी की लीला है न्यारी" भक्ति गीत गाकर भक्तों को अति उत्साहित कर दिया. वहीं पचमठा आश्रम में अयोजित सांक्रतिक और भक्तिमय मय कार्यक्रम में भूत पिसाच और भगवान शिव ब्रह्मा कृष्ण सहित अन्य देवता गण के वेश में कलाकार भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे.