मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुनिया की सबसे सस्ती हवाई यात्रा, रीवा से खजुराहो भोपाल उड़ कर जाएं, शेड्यूल और फेयर

मध्य प्रदेश के तीन शहरों के लिए सीधी और सस्ती हवाई यात्रा शुरु. खजुराहो, भोपाल, रीवा फ्लाइट सर्विस 999 रुपये में शुरु.

BHOPAL TO REWA KHAJURAHO FLIGHT
999 रुपये में रीवा टू भोपाल का हवाई सफर (Getty Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के रीवा में नया एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है. यानी अब रीवा आने जाने के लिए सैर होगी फ्लाइट से. अब राजधानी भोपाल से रीवा और खजुराहो के लिए फ्लाइट से यात्रा कर सकेंगे. 15 नवंबर से फ्लाइट सेवा शुरू होगी. आने वाले समय में अन्य महानगरों से भी रीवा और खजुराहो का हवाई कनेक्शन जुड़ेगा. वहीं रीवा से भोपाल का किराया सुनकर ही आप चौंक जाएंगे और खुश भी होंगे. क्योंकि मात्र 999 रुपये में आप रीवा से भोपाल पहुंच जाएंगे.

फ्लाइट से भोपाल से रीवा का सफर
बता दें कि रीवा के चोरहटा में 6100 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट बनकर तैयार हुआ है. एयरपोर्ट के लोकार्पण के मौके पर सीएम मोहन यादव ने जनता को सौगात देते हुए कहा था कि एक माह तक रीवा से भोपाल तक मात्र 999 रुपए में हवाई यात्रा का लाभ मिलेगा. जिसके बाद फ्लाईबिग कंपनी ने गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर शेड्यूल जारी कर दिया है. उसमें रीवा से भोपाल का किराया 1999 रुपए दर्शाया गया है. जबकि भोपाल से रीवा का फ्लाइट का किराया 999 बताया गया है. जिससे लोग कंफ्यूज हो गए. सीएम की घोषणा के मुताबिक 999 रुपये किराया रीवा से भोपाल आने वाली फ्लाइट का है. बाद में दोनों तरफ का किराया 999 दिखाया गया. जिससे लोगों में असमंजस की स्थिति बनी रही. बाद में रीवा से भोपाल का किराया 999 रुपए बताया गया, जो केवल एक माह के लिए है. जबकि भोपाल से रीवा तक फ्लाइट का किराया 1999 ही रहेगा.

भोपाल रीवा का यह है शेड्यूल
बात करते हैं सबसे कम किराये वाली फ्लाइट के शेड्यूल की, जो इस प्रकार है. मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को भोपाल से सुबह 8 बजे फ्लाइट रवाना होगी, जो 10.05 बजे रीवा पहुंच जाएगी. वहीं रीवा से सुबह 10.35 बजे फ्लाइट रवाना होगी और 11.30 बजे खजुराहो पहुंचेगी. फ्लाइट खजुराहो से 11.05 बजे सुबह उड़ान भरेगी और 12 बजे रीवा पहुंचेगी. फिर रीवा से 12.30 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 2.35 बजे भोपाल लैंड करेगी. शुक्रवार को फ्लाइट का टाइम अलग रहेगा. फ्लाइट भोपाल से तय समय के मुताबिक 8 बजे उड़ान भरेगी. 10 बजकर 5 मिनट पर रीवा पहुंच जाएगी. लेकिन खजुराहो 10.30 बजे की बजाय 10. 30 बजे रवाना होगी.

999 में हवाई सफर का मौका
रीवा एयरपोर्ट के सीनियर मैनेजर नवनीत चौधरी ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि, ''रीवा से भोपाल तक के लिए वर्तमान का किराया 999 रुपये है. यह व्यवस्था एक माह के लिए है. वहीं आगामी 15 नवंबर से दूसरी फ्लाइट "flybig" संचालित होगी. जिसमें जिसमें रीवा से भोपाल जाने का किराया 999 रूपए होगा. जबकि भोपाल से रीवा आने का किराया 1999 रुपए होगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details