रीवा।सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद भ्रूण परीक्षण करने वाले माफियाओं का गोरख धंधा फल फूल रहा है. इन माफियाओं द्वारा प्रशासन की नजरों से बचकर सोनोग्राफी सेंटर में भ्रूण परीक्षण किए जा रहे हैं. रीवा जिले की प्रशासनिक टीम ने दबिश देते हुए शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के खुटेही मोहल्ले में संचालित हो रहे एक अवैध सोनोग्राफी सेंटर में छापामार कार्रवाई करते हुए मकान मालकिन समेत 5 लोगों रंगे हाथों दबोचा है. बताया जा रहा है कि कई निजी नर्सिंग होम की सह पर आरोपियों द्वारा गर्भवती महिलाओं का भ्रूण परीक्षण किया जा रहा था.
अवैध सोनोग्राफी सेंटर पर प्रशासनिक टीम का छापा
दरअसल जिले के प्रशासनिक टीम को बीते दिनों मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित खुटेही मोहल्ले के एक घर में अवैध रूप से सोनोग्राफी सेंटर संचालित हो रहा है. प्रशासन और पुलिस की सायुंक्त टीम ने अवैध सोनग्राफी सेंटर पर छापा मारने की योजना तैयार की. पुलिस की टीम दो महिला पुलिस अधिकारी और दो महिला आरक्षक की टीम का गठन किया. जिसमें डीएसपी प्रतीभा शर्मा के नेतृत्व में महिला आरक्षकों को ग्राहक बनाकर अवैध सोनोग्राफी सेंटर भेजा. जिसके बाद अवैध सोनोग्राफी सेंटर का भंडाफोड़ हो गया.
ग्राहक बनकर पहुंची थी महिला पुलिस कर्मी
ग्राहक बनकर पहुंची महिला पुलिस कर्मियों ने पुलिस अधिकारियों को सूचना दी. सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस और एसडीएम समेत अन्य आधिकारी मौके पर पहुंच गए और छापामार कार्रवाई की. पुलिस की टीम ने 5 आरोपियों को रंगे हाथों दाबोच लिया. गिरफ्तार आरोपियों ने मकान मालकिन भी शामिल है. टीम ने मौके से सोनोग्राफी मशीन जब्त की और आगे की कार्रवाई में जुट गई. बताया जा रहा है कि रीवा शहर में संचालित कई निजी नर्सिंग होम की शह पर अवैध सोनोग्राफी सेंटर संचालित किया जा रहा था. जो अपने कस्टमरों को भ्रूण परिक्षण के लिए सेंटर पर भेजते थे.