रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा शहर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक किन्नर ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर खुद के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ शिकायत की. एसपी कार्यालय पहुंची किन्नर दुर्गेश उर्फ शबनम ने बताया कि 4 साल पहले उसने अपनी मर्जी से दिल्ली में अपना लिंग परिर्वतन कराया था. इसके बाद वह किन्नर साथियों के साथ रीवा में रहने लगीं, लेकिन अब कई किन्नर शबनम को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं. साथ ही शुक्रवार को उसके कमरे में घुसकर 3 लाख रुपए भी निकाल लिए हैं.
किन्नर को धर्म परिर्वतन करने की धमकी
दरअसल, दुर्गेश से शबनम बनी किन्नर मैहर जिले के घुनवारा गांव की निवासी है. 4 साल पहले तक वह गांव में अपने परिवार के साथ रहकर मजदूरी का काम करता थी. शबनम ने बताया कि रीवा की रहने वाली शाहिबा किन्नर और शहजादे किन्नर ने गांव की ही रहने वाले लवली किन्नर के जरिए मुझे रीवा बुलाया था. इसके बाद शाहीबा ने दुर्गेश को दिल्ली में सर्जरी करवाकर लिंग परिर्वतन करवाने की सलाह दी. दुर्गेश उनके झांसे में आ गई और अपनी सर्जरी कराकर वह दुर्गेश से शबनम में बन गई. शबनम ने बताया कि सर्जरी के बाद वह वापस रीवा आई और सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तराहटी मोहल्ले में किन्नर समाज के साथ रहने लगी. करीब 4 वर्षों तक वहां सब कुछ ठीक रहा. इस दौरान शबनम ने धीरे धीरे अपने पेशे के जरिए धनराशी भी एकत्रित कर ली.
साथी बना रहे हैं धर्म परिर्वतन का दबाव
शबनम का आरोप है कि उसके किन्नर साथी अब उस पर धर्म बदलकर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बना रहे हैं. अपने ही किन्नर साथियों से परेशान होकर शबनम बिछिया थाना क्षेत्र स्थित एक किराए का मकान लेकर उनसे अलग रहने लगी. लेकिन उसके साथियों ने वहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ा और लगातार उसके घर जाकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते रहे. जबकि शबनम बार-बार धर्म परिवर्तन से करने से इनकार कर रही है. शबनम ने बताया कि मैं हिंदू धर्म हूं और हिंदू ही रहूंगी.
किन्नर साथियों पर लगाया 3 लाख रुपए लूटने का आरोप