रीवा।यहां 72 पूर्व सरपंचों के द्वारा करोड़ों रूपये का भ्रष्टाचार किया गया था. जिला प्रशासन ने वर्ष 2022 में नोटिस जारी करके उनसे वसूली राशि जमा करने के आदेश जारी किए थे लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी इस राशि को पूर्व सरपंचों के द्वारा जमा नहीं किया गया. जिसके चलते बीते दिनों कलेक्टर ने 72 पूर्व सरपंचों से 1 करोड़ 89 लाख की राशि जमा करने के निर्देश जारी करते हुए राजस्व अधिकारियों को कुर्की (आरआरसी) के तहत कार्रवाई करते हुए राशि वसूलने के आदेश दिए हैं. कलेक्टर के आदेश के बाद जिले में हड़कंप की स्थिति निर्मित है.
72 पूर्व सरपंचों से होगी करोड़ों के गबन की वसूली
जिला पंचायत सीईओ संजय सौरभ सोनवाणे ने बताया कि "धारा 40 व 89 के तहत जो भी प्रकरण दर्ज होते हैं उसके तहत वह सरपंच जो 92 क जारी होने के बावजूद भी अपनी वसूली राशि को जमा नहीं किया करते हैं. जिले में ऐसे 72 पूर्व सरपंच हैं जिन पर आरआरसी के तहत प्रकरण पूर्व से ही दर्ज हैं. इन पर तकरीबन 1 करोड़ 89 लाख रुपये की वसूली राशि बकाया थी. काफी दिनों से इतनी बड़ी राशि बकाया होने के कारण कलेक्टर के द्वारा सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए की आरसीसी (कुर्की) के तहत करवाई करके 72 पूर्व सरपंचों से करोड़ों की राशि वसूल कर जमा कराई जाए."
ये भी पढ़ें: |