रीवा। विधानसभा चुनाव में हार से सबक लेते हुए कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए काफी सचेत नजर आ रही है. रीवा संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा के नामकंन पत्र दाखिल करने से पहले पार्टी के दिग्गज नेताओं ने सभा की. सभा में राज्यसभा सांसद विवेक तनखा सहित कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंह सिंघार, सांसद अरुण यादव, और चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल शामिल हुए. सबने कार्यकर्ताओं के बीच जीत का मंत्र फूंका.
'संविधान को बचाना है तो विपक्ष को करें मजबूत'
राज्यसभा सांसद विवेक तनखा ने कहा कि, "बीजेपी चाहे जो भी नारा दे, लेकिन यह चुनाव जनतंत्र और प्रजातंत्र को बचाने का चुनाव है. यह चुनाव देश के संविधान को बचाने का चुनाव है. यदि बीजेपी ये चुनाव जीतेगी तो 2029 में एक ही पार्टी बचेगी, जो बीजेपी होगी. यदि आपको वह मंजूर है और इस तरह का प्रजातंत्र चाहते हैं तो आप लोग बीजेपी को ही वोट दीजिए. उन्होंने कहा कि यदि आप लोग संविधान और प्रजातंत्र की रक्षा करना चाहते है तो विपक्ष को मजबूत करना होगा जिससे देश और संविधान सुरक्षित रहे."
2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिला सबक
विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस को बुरी तरह हार मिली थी. इस पर कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल ने कहा कि उन्हें पता नही था कि बीजेपी मध्यप्रदेशा में वापस आएगी. इस बात की चर्चा पूरे मध्यप्रदेश में थी और इसका क्या कारण था यह वह कहना नहीं चाहते हैं. लेकिन अब 2023 के विधानसभा चुनाव से सबक लेते हुए इस बार लोकसभा में पूरी ताकत के साथ चुनाव लडेंगे. चुनावी मुद्दों को लेकर अजय सिंह राहुल ने कहा की लोकसभा में संविधान बचाना सबसे जरूरी है. BJP के कार्यकाल में शासन स्तर पर भ्रष्टाचार पनपा है. पिछ्ले 10 सालों में बेरोजगारों के साथ धोखा हुआ है.
एमपी में कांग्रेस की 10 सीट आने का अनुमान
रीवा संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा के साथ नामांकन दाखिल कराने पहुंचे सीधी विधायक अजय सिंह राहुल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का अच्छा प्रयोग रहेगा और पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे. अजय सिंह राहुल ने कहा की एमपी में कांग्रेस की कितनी सीटें आएंगी वह तो समय बताएगा लेकिन अनुमान है कि इस बार 8 से 10 सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी. उन्होंने कहा कि रीवा से नीलम मिश्रा चुनाव जीते यह उनका लक्ष्य रहेगा.
राजीव गांधी ने खुलवाया था राम मंदिर का ताला