रीवा: अतरैला थाना क्षेत्र में हुए कॉलेज की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने चौंका देने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने कथित तौर पर खुद के साथ हुए अपमान का बदला लेने के लिए छात्रा के साथ हैवानियत की. इस मामले को लेकर छात्रा ने रविवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 2 आरोपियों को पकड़ा है.
बदला लेने छात्रा से किया दुष्कर्म
इस मामले को लेकर एसपी विवेक सिंह ने बताया कि "पीड़िता के शिकायत के आधार पर 7 से 8 संदेहियों उठाया गया. सभी से पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी किशन कोल और संतलाल कोल ने घटना को अंजाम देने की बात कबूली. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने जानकारी दी है, कि घटना के कुछ दिन पूर्व किशन कोल अपनी बाइक से जा रहा था. इसी दौरान रास्ते से युवती गुजर रही थी, तभी सड़क पर पड़ा कीचड़ बाइक से उछलकर पड़ गया था. इसके लिए युवती ने उसे कुछ अपशब्द बोला था. जिसका बदला लेने के लिए घटना को अंजाम दिया."
ये भी पढ़ें: |