रीवा। सीमेंट कंपनी की मनमानी और चौकी में पदस्थ पुलिस कर्मियों की शिकायत लेकर मंगलवार को सैकड़ों किसानों ने कलेक्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया है. किसानों का आरोप है कि सीमेंट कंपनी तानाशाही कर रही है. फैक्ट्री का जहरीला पानी किसानों के खेत तक जा रहा है. विरोध करने पर फैक्ट्री प्रबंधन की सह पर पुलिस कर्मी किसानों के साथ बदसलूकी व मारपीट करते हैं. किसानों ने चौकी में पदस्थ पुलिस कर्मियों को हटाने व फैक्ट्री प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग की है.
सीमेंट कंपनी और पुलिस के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा
कलेक्ट्रेट कार्यलाय के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचे किसानों ने घेराव किया. इस दौरान किसान नेता शिव सिंह ने बताया कि सीमेंट कंपनी प्रबंधन की तानाशाही व नौवस्ता चौकी में पदस्थ पुलिस कर्मियों की गुंडागर्दी को लेकर शिकायती पत्र एएसपी को सौंपा गया है. फैक्ट्री की मनमानी से गांव के सारे किसान प्रताड़ित हैं. कंपनी ने किसानों की जमीनें अधिग्रहण कर ली, लेकिन अनुबंधों का पालन नहीं किया जा रहा है. कंपनी लगातार कचरा डंप कर रही है. फैक्ट्री के जहरीले पानी को किसानों के खेतों और बस्तियों से बहाया जा रहा है.
किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी
किसान नेताओं का कहना है कि फैक्ट्री प्रबंधन की तनाशाही से ग्रामीण परेशान हैं और बीमारी से ग्रसित भी हो रहे हैं. इन सब समस्याओं का जब ग्रामीण विरोध करते हैं तो प्रबंधन के द्वारा पुलिस से प्रताड़ित कराया जाता है. साथ ही कंपनी के पाले हुए गुंडे ग्रामीणों के साथ मारपीट करते हैं. बीते 5 जुलाई को एक किसान के साथ मारपीट की गई. शिकायत के बाद अब तक कोई कर्रवाई नही की गई. किसानों का कहना है कि जिला प्रशासन 7 दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं करता तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.