मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा में सीमेंट फैक्ट्री से क्यों परेशान हैं किसान, कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय का किया घेराव - Farmers Protest in Rewa - FARMERS PROTEST IN REWA

रीवा जिले के चोराहटा थाना क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय पहुंचकर एक सीमेंट कंपनी व पुलिस कर्मियों पर कई आरोप लगाए.

FARMERS PROTEST REWA SP OFFICE
रीवा के किसानों ने इस वजह से किया कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय का घेराव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 16, 2024, 10:25 PM IST

रीवा। सीमेंट कंपनी की मनमानी और चौकी में पदस्थ पुलिस कर्मियों की शिकायत लेकर मंगलवार को सैकड़ों किसानों ने कलेक्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया है. किसानों का आरोप है कि सीमेंट कंपनी तानाशाही कर रही है. फैक्ट्री का जहरीला पानी किसानों के खेत तक जा रहा है. विरोध करने पर फैक्ट्री प्रबंधन की सह पर पुलिस कर्मी किसानों के साथ बदसलूकी व मारपीट करते हैं. किसानों ने चौकी में पदस्थ पुलिस कर्मियों को हटाने व फैक्ट्री प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग की है.

रीवा के किसानों ने इस वजह से किया कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय का घेराव (ETV Bharat)

सीमेंट कंपनी और पुलिस के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा

कलेक्ट्रेट कार्यलाय के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचे किसानों ने घेराव किया. इस दौरान किसान नेता शिव सिंह ने बताया कि सीमेंट कंपनी प्रबंधन की तानाशाही व नौवस्ता चौकी में पदस्थ पुलिस कर्मियों की गुंडागर्दी को लेकर शिकायती पत्र एएसपी को सौंपा गया है. फैक्ट्री की मनमानी से गांव के सारे किसान प्रताड़ित हैं. कंपनी ने किसानों की जमीनें अधिग्रहण कर ली, लेकिन अनुबंधों का पालन नहीं किया जा रहा है. कंपनी लगातार कचरा डंप कर रही है. फैक्ट्री के जहरीले पानी को किसानों के खेतों और बस्तियों से बहाया जा रहा है.

सीमेंट कंपनी और पुलिस के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा (ETV Bharat)

किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी

किसान नेताओं का कहना है कि फैक्ट्री प्रबंधन की तनाशाही से ग्रामीण परेशान हैं और बीमारी से ग्रसित भी हो रहे हैं. इन सब समस्याओं का जब ग्रामीण विरोध करते हैं तो प्रबंधन के द्वारा पुलिस से प्रताड़ित कराया जाता है. साथ ही कंपनी के पाले हुए गुंडे ग्रामीणों के साथ मारपीट करते हैं. बीते 5 जुलाई को एक किसान के साथ मारपीट की गई. शिकायत के बाद अब तक कोई कर्रवाई नही की गई. किसानों का कहना है कि जिला प्रशासन 7 दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं करता तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

फसल के मुआवजे में भेदभाव से किसान खफा, डबल इंजन की सरकार में हमारी मुसीबतें भी डबल

5 बेटियां और पत्नी को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा किसान, अपने हक की जमीन बचाने लगाई गुहार

एएसपी ने कही कार्रवाई की बात

किसानों का शिकायत पत्र प्राप्त करते हुए एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि किसान मोर्चा की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है. उनका कहना है कि सीमेंट कंपनी मनमानी कर रहा है, जिसके कारण प्रदूषण फैल रहा है व उनकी अन्य कई मांगे हैं. पुलिस से संबधित जो मामला है उसमें जांच करके कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details