रीवा। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक घर के अंदर घुसकर युवती को गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम आदर्श पाण्डेय बताया जा रहा है, जिसे SIT की टीम ने गुना जिले के रेलवे स्टेशन से दबोच लिया है. आरोपी वारदात के बाद गुना के रास्ते से राजस्थान के कोटा भागने के फिराक में था. आरोपी युवती से एक तरफा प्रेम करता था. पुलिस ने उस पिस्टल को भी बरामद कर लिया है जिससे उसने युवती पर फायरिंग की थी.
युवती से एकतरफा प्रेम करता था आरोपी
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चाणक्यपुरी कॉलोनी में वारदात वाले दिन आरोपी ने युवती को फोन लगाया था. युवती ने उसका फोन रिसीव नहीं किया. इसके बाद गुस्सा हुआ आरोपी युवती के घर जा पहुंचा. दरवाजा खुलते ही युवक को सामने युवती दिखी. इस दौरान आरोपी ने पिस्टल निकाली और युवती पर तानकर फायरिंग कर दी थी. पिस्टल से निकली गोली युवती के गर्दन में जा लगी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. वारदात के बाद घायल युवती के छोटे भाई ने बहन को गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंचा. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई.
DIG ने घोषित किया था 20 हजार का इनाम
पुलिस की टीम ने आरोपी के पतासाजी करनी शूरू की तो उसकी पहचान आदर्श पाण्डेय के रूप में हुई. वह उसी चाणक्यपुरी कॉलोनी का रहने वाला था, जिसमें युवती रहती थी. घटना की तफ्तीश में जुटी पुलिस की टीम ने आरोपी की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. रीवा रेंज के DIG साकेत पाण्डेय ने आरोपी आदर्श पाण्डेय पर 20 हजार का इनाम घोषित करते हुए SIT की टीम का गठन किया. इसी बीच मुखबिर की सूचना पर टीम एमपी के गुना जिला पहुंच गई और आरोपी आदर्श पाण्डेय को दबोचा लिया गया. आरोपी को गिरफ्तार करके SIT की टीम उसे रीवा ले आई और पूछताछ शुरू की.