रीवा। कहते हैं कि अपराध करने वाला कितना ही शातिर और चालाक क्यों न हो एक न एक दिन कानून के हाथ उसके गिरेबान तक पहुंच ही जाते हैं. रीवा के पुलिस अफसरों ने कुछ ऐसा ही करके दिखाया है. 6 दिन पहले हुए 6 माह के मासूम के अपहरण की घटना ने सबको चौंका कर रख दिया था. घटना के बाद रीवा पुलिस ने मामले पर गंभीरता दिखाई और 6 दिन बाद मासूम बच्चे को मुंबई के कल्याण से सकुशल बरामद कर लिया. बताया गया कि किडनैपर्स ने बच्चे का अपहरण करके मुम्बई में रहने वाले दो व्यक्तियों को 9 लाख रुपए में बेचा था. इसके बाद मुम्बई के रहने वाले संतानहीन व्यक्ति ने बच्चे को उनसे 29 लाख में खरीदा था. वारदात में शामिल 11 आरोपियों को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किया है. जबकि 1 आरोपी अभी भी फरार है.
रात को हुआ था बच्चे का अपहरण
घटना बीते 6 और 7 मई के दरमियानी रात की है. राजस्थान का रहने वाला मोंगिया परिवार अपना जीवन यापन करने के उद्देश्य से रीवा आया हुआ है. शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित कॉलेज चौराहे में सड़क के किनारे रेहड़ी लगाकर वह पैसा कमाते हैं और अपने परिवार का गुजर बसर करते हैं. घटना वाले दिन पति-पत्नी रात को दुकान बंद कर अपने 6 माह के बच्चे के साथ उसी स्थान पर मच्छरदानी लगाकर सो गए थे, जिसके बाद बच्चे का अपहरण हुआ.
बाइक सवारों ने रात 3 बजे किया बच्चे का अपहरण
रात तकरीबन 3 बजे बाइक सवार 2 बदमाशों ने अचानक बच्चे को उठाया और अपने साथ ले जाने लगे. घटना से बच्चे के माता और पिता की नींद खुल गई. उन्होंने बाइक सवारों को पकड़ने की काफी कोशिश की. लेकिन वह मौके से बच्चे को लेकर फरार हो गए. इधर बच्चे के अपहरण से परेशान परिजन बदहवास हो गए. उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके और पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई और तत्काल जिले भर में नाकेबंदी करवाकर बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरु कर दी.
पुलिस के जाल में फंस गए किडनैपर
घटना को लेकर रीवा रेंज के IG महेंद्र सिंह सिकरवार ने मीटिंग की और एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर एडिशनल एसपी अनिल सोनकर व विवेक लाल के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीमें गठित की गईं. पुलिस अधिकारियों ने अपनी कुशलता दिखाई और घटना के अगले ही दिन बच्चे का अपहरण करने वाले बाइक सवार मो. सलीम खान और अतुल जयसवाल को चिन्हित कर लिया. इसके बाद मो. सलीम खान को पुलिस की टीम ने घेराबंदी करके मऊगंज जिले में स्थित एक सुनसान इलाके से दबोच लिया. पुलिस की पूछताछ में अपहरणकर्ता सलीम खान ने पूरी कहानी पुलिस को बताई. पूछताछ में पुलिस को 2 और लोगों का नाम पता चला. मुम्बई में रहने वाले मऊगंज निवासी नितिन सोनी और उसकी पत्नी स्वाती सोनी का. ये दोनों पिछले दिनों मऊगंज आए थे. नितिन और स्वाती सोनी ने ही अपने अन्य साथी मो. हारून, मो. सलीम, मुस्कान रावत, देवेश जयसवाल और चालक गुड्डू गुप्ता के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची थी.
बच्चे का अपहरण कर मुंबई ले गए फिर 9 लाख में बेचा