मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा के सबसे बड़े नगाड़े ने UP में ली रॉयल एंट्री, 101 वाहनों के काफिले के साथ पहुंचा अयोध्या - rewa 1100 kg nagaada in ayodhya

Rewa 1100 Kg Nagaada In Ayodhya: रीवा में शिव बारात आयोजन जनकल्याण समिति की ओर से तैयार एशिया का सबसे बड़ा नगाड़ा अयोध्या पहुंच गया है. पूजा-अर्चना के बाद नगाड़ा को श्री राम के चरणों में समर्पित किया गया. बता दें यह नगाड़ा एशिया बुक ऑफ रिकार्ड और लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज है.

Rewa 1100 Kg Nagaada In Ayodhya
रीवा के सबसे बड़े नगाड़े ने UP में ली रॉयल एंट्री

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 13, 2024, 9:00 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 9:13 PM IST

रीवा के सबसे बड़े नगाड़े ने UP में ली रॉयल एंट्री

रीवा।"Asia Book off Record" सहित limca Book off Record" में अपना नाम दर्ज कराने के बाद एशिया का सबसे बड़ा नगाड़ा बुधवार को श्री राम की नगरी अयोध्या धाम पहुंच गया है. विशालकाय नगाड़ा निर्माण रीवा के शिव बारात आयोजन जनकल्याण समिति की ओर से करवाया गया था. 12 मार्च की सुबह 1100 किलो वजन के इस विशालकाय और एशिया का सबसे बड़े नगाड़े को 101 वाहनों के काफिले के साथ अयोध्या धाम के लिए रीवा से रवाना किया गया था. जो देर रात अयोध्या धाम पहुंच गया. जिसे विशेष आयोजन के बाद पूजा-अर्चना कर आज प्रभु श्री राम के चरणों में समर्पित किया गया.

राम के चरणों में समर्पित हुआ एशिया का सबसे बड़ा नगाड़ा

रीवा में निर्मित एशिया का सबसे बड़ा नगाड़ा आखिरकार प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या धाम पहुंच ही गया. महाशिवरात्री के दिन "Asia Book off Record" में इस भारी भरकम विशलकाय नगाड़े का नाम शामिल किया गया था, क्योंकि इस नगाड़े का वजन ही 1100 किलोग्राम है. जबकि इसकी चौड़ाई 11×11 फीट है और इसकी ऊंचाई 6 फीट है. रीवा के बैजू धर्मशाला में इस विशालकाय नगाड़े का निर्माण कार्य शिव बरात आयोजन जनकल्याण समिति की ओर से कराया गया है. समिति के सदस्यों ने इसे 2 माह के अंदर करीब 3 लाख रुपए की लागत से लोहे का नागाड़ा बनाया है. शिवरात्रि के दिन शिव बरात के साथ शहर में इसकी झांकी भी निकाली गई थी.

एशिया का सबसे बड़ा नगाड़ा अयोध्या पहुंचा

101 वाहनों के काफिले के साथ पहुंचा अयोध्या

12 मार्च की सुबह 101 वाहनों के काफिले के साथ सैकड़ों राम भक्त इस विशालकाय नगाड़े को लेकर रीवा से UP अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान प्रभु राम के चरणों में समर्पित होने जा रहे नगाड़े का 108 स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा भी की गई. जैसे-जैसे काफिला आगे बढ़ा राम भक्तों की भीड़ "Asia Book off Record" धारी 1100 किलो के नगाड़े को देखने के लिऐ लगती गई.

यहां पढ़ें...

रीवा में धूमधाम से मनाई गई महाशिवरात्री, एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हुआ सबसे बड़े नगाड़े का नाम

रीवा में होगी भव्य महाशिवरात्रि, भगवान राम को समर्पित होगा सबसे बड़ा नगाड़ा, बनेगा रिकार्ड

Asia और Limca book ने दर्ज किया सबसे बडा नगाड़ा का रिकार्ड

बता दें की इससे पूर्व बीते वर्ष महाशिवरात्रि के खास पर्व पर शिव बारात आयोजन जन कल्याण समिती की ओर से एक 1100 किलो के लोहे की कढ़ाई में 5100 किलो खिचड़ी का महभोग तैयार किया गया था. जिसे बाद में भक्तों के बीच प्रसाद के रुप में वितरित किया गया था. इस महाभोग को तैयार करने का रिकार्ड भी "Asia Book off Record" सहित "Limca Book off Record" दर्ज किया था. अब एक बार फिर विशालकाय 1100 किलो का नगाड़ा श्री राम के चरणों में समर्पित किया गया है. जिसके लिऐ "Asia Book off Record" सहित "Limca Book off Record" ने एक नया रिकार्ड दर्ज किया है.

Last Updated : Mar 13, 2024, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details