झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मलेशिया में रची गई थी कंस्ट्रक्शन कंपनी पर हमले की योजना, गढ़वा के बाद रायपुर में किया गया था हमला - Construction Company attack Case

Construction Company Attack. गढ़वा पुलिस ने कंस्ट्रकशन कंपनी पर हमले मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नेशनल हाईवे कंस्ट्रक्शन कंपनी पर हमले की साजिश मलेशिया में रची गई थी. इस हमले को अमन साव और मयंक सिंह के शूटरों ने अंजाम दिया था.

revelation-on-construction-company-attack-case-in-palamu
पुलिस के गिरफ्त में हमलावर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 24, 2024, 7:43 PM IST

पलामू:गढ़वा के मेराल में नेशनल हाईवे कंस्ट्रक्शन कंपनी पर हमले की साजिश मलेशिया में रची गई थी. इस हमले को अमन साव और मयंक सिंह के शूटरों ने अंजाम दिया था. इसका खुलासा गढ़वा पुलिस की कार्रवाई में हुआ है. गढ़वा पुलिस ने अमन साव गिरोह के शूटर विक्रम सिंह, सूरज केवट और सूरज पासवान को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार शूटर विक्रम सिंह सिमडेगा के बानो, सूरज केवट गुमला के पालकोट का रहने वाला है. जबकि सूरज पासवान गुमला के डिक्शनरी मोहल्ला का रहने वाला है. दरअसल 11 जुलाई को गढ़वा के मेराल थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे फोरलेन का काम चल रहा था. इस दौरान अमन साव और मयंक सिंह के शूटरों ने कंपनी पर हमला कर दिया था. हमले के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की. जांच में पता चला कि इस हमले में अमन साव और मयंक सिंह का हाथ है. पुलिस ने पूरे मामले में तकनीकी तौर पर जांच की और कार्रवाई करते हुए तीनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया. गढ़वा पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार तीनों शूटरों ने बताया कि जीरो से जुड़े हुए आशीष साहू उर्फ पकौड़ी, आकाश राय उर्फ मोनू राय, विक्रम सिंह 29 जून को जेल से बाहर निकले.

इसके बाद तीनों को मलेशिया से सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह का कॉल आया और फिर हमले की साजिश रची गई. गिरफ्तार आरोपियों ने आगे कहा कि हथियार विक्रम सिंह एवं अन्य के द्वारा उपलब्ध करवाया गया था और हमले के बाद सभी छत्तीसगढ़ के रायपुर चले गए थे. रायपुर में विक्रम सिंह ने दो और शूटरों को हमले में इस्तेमाल हथियार दिया था. गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि हमले में अमन साव गिरोह का हाथ था. पुलिस ने अमन साव गिरोह से जुड़े हुए तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:पलामू के अनुमंडल क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप, छह लोग भर्ती

ये भी पढ़ें:विधायक के भाई के कंस्ट्रक्शन कंपनी पर हमला करने वाले चार माओवादी गिरफ्तार, माओवादी नितेश यादव के नेतृत्व में हुआ था हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details