पलामू:गढ़वा के मेराल में नेशनल हाईवे कंस्ट्रक्शन कंपनी पर हमले की साजिश मलेशिया में रची गई थी. इस हमले को अमन साव और मयंक सिंह के शूटरों ने अंजाम दिया था. इसका खुलासा गढ़वा पुलिस की कार्रवाई में हुआ है. गढ़वा पुलिस ने अमन साव गिरोह के शूटर विक्रम सिंह, सूरज केवट और सूरज पासवान को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार शूटर विक्रम सिंह सिमडेगा के बानो, सूरज केवट गुमला के पालकोट का रहने वाला है. जबकि सूरज पासवान गुमला के डिक्शनरी मोहल्ला का रहने वाला है. दरअसल 11 जुलाई को गढ़वा के मेराल थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे फोरलेन का काम चल रहा था. इस दौरान अमन साव और मयंक सिंह के शूटरों ने कंपनी पर हमला कर दिया था. हमले के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की. जांच में पता चला कि इस हमले में अमन साव और मयंक सिंह का हाथ है. पुलिस ने पूरे मामले में तकनीकी तौर पर जांच की और कार्रवाई करते हुए तीनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया. गढ़वा पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार तीनों शूटरों ने बताया कि जीरो से जुड़े हुए आशीष साहू उर्फ पकौड़ी, आकाश राय उर्फ मोनू राय, विक्रम सिंह 29 जून को जेल से बाहर निकले.