उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में टिहरी की 7 और हरिद्वार की 3 विस सीटों की होगी मतगणना, 550 से ज्यादा काउंटिंग अधिकारी तैनात - Lok Sabha Election Results 2024

Lok Sabha Election Results 2024 लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के लिए रिटर्निंग ऑफिसर सोनिका ने देहरादून के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बने मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि काउंटिंग सेंटर में टिहरी की 7 विधानसभा सीट और हरिद्वार की 3 विधानसभा सीटों की मतगणना की जाएगी.

Lok Sabha Election Results 2024
देहरादून में टिहरी की 7 और हरिद्वार की 3 विस सीटों की होगी मतगणना (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 3, 2024, 2:52 PM IST

Updated : Jun 3, 2024, 9:33 PM IST

देहरादून में टिहरी की 7 और हरिद्वार की 3 विस सीटों की होगी मतगणना. (VIDEO- ETV BHARAT)

देहरादूनःउत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होने के बाद अब 4 जून को मतगणना होनी है. जिसकी तैयारी को अंतिम रूप देने की कवायद में निर्वाचन आयोग जुट गया है. लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर एक जून को सातवें यानी आखिरी चरण के मतदान होने के बाद जारी एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा एक बार फिर प्रदेश की पांचों सीटें जीत रही है. ऐसे में काउंटिंग सेंटर के बाहर हंगामा होने के आसार भी जताए जा रहे हैं. जिसके मद्देनजर निर्वाचन आयोग काउंटिंग से एक दिन पहले यानी 3 जून को तैयारी को धार दे रहा है. ताकि शांतिपूर्ण ढंग से काउंटिंग कराकर चुनाव के नतीजे जारी कराया जा सके.

क्रिकेट स्टेडियम में 10 सीटों की मतगणना: देहरादून स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टिहरी लोकसभा सीट की 7 विधानसभा सीट (राजपुर, चकराता, विकासनगर, कैंट, रायपुर, सहसपुर और मसूरी) और हरिद्वार लोकसभा सीट की तीन विधानसभा सीट (धर्मपुर, डोईवाला और ऋषिकेश) की मतगणना होनी है. जिसकी तैयारियों में जिला प्रशासन जुटा है. इसी क्रम में 4 जून को होने वाले काउंटिंग को लेकर सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रिहर्सल किया गया. इस दौरान तमाम व्यवस्थाओं को जांचा गया. इसके साथ ही काउंटिंग के मद्देनजर सभी कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी गई. इसके साथ ही काउंटिंग को लेकर चार ऑब्जर्वर भी देहरादून पहुंच गए, जिन्होंने खुद भी काउंटिंग सेंटर का निरीक्षण किया.

वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए देहरादून जिलाधिकारी एवं टिहरी लोकसभा सीट की रिटर्निंग ऑफिसर सोनिका ने बताया कि स्टेडियम में ही स्ट्रांग रूम बनाया गया था और यहीं पर काउंटिंग की जाएगी. स्टेडियम में 10 विधानसभा सीटों के ईवीएम के मतों की गणना और टिहरी लोकसभा की कुल पोस्टल बैलेट के मतों की गणना की जाएगी. इसके लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. साथ ही वो खुद और सभी एआरओ निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देख रहे है.

550 से ज्यादा काउंटिंग अधिकारी तैनात: उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही सुबह 8:30 बजे से ईवीएम से मतों की गणना शुरू हो जाएगी. स्टेडियम में ईवीएम के लिए 14 टेबल रखी गई है. साथ ही पोस्टल बैलेट और डाक मतपत्र की गिनती के लिए 40-40 टेबल लगाए गई है. इसके अलावा 10 विधानसभा सीटों के लिए 4 ऑब्जर्वर बनाए गए हैं. इसके अलावा 550 से अधिक काउंटिंग अधिकारी तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही अन्य विभागों के लोगों की भी ड्यूटी लगाई गई है.

विजय जुलूस के लिए लेनी होगी अनुमति: राजनीतिक पार्टियों के लिए काउंटिंग सेंटर में परिधि भी तय की गई है, जिसके तहत 100 मीटर तक किसी को आने की अनुमति नहीं होगी. इसको देखते हुए पहले ही पॉलिटिकल पार्टियों के साथ मीटिंग की गई थी. सभी को जानकारी दे दी गई थी कि धारा 144 लागू है. ऐसे में 100 मीटर की परिधि के भीतर विजय जलूस नहीं आएगा. अगर कोई राजनीतिक पार्टी विजय जुलूस निकालती है तो उससे पहले प्रशासन से अनुमति लेनी होगी.

मतगणना के लिए सुरक्षा की तैयारियां: पुलिस अधीक्षक3, सीओ - 07, निरीक्षक12, उपनिरीक्षक 30, अपर उपनिरीक्षक 27, हेड कांस्टेबल 68, कांस्टेबल 262, महिला कांस्टेबल-45, पीएसी - 2 प्लाटून, आईटीबीपी 02 प्लाटून

ये भी पढ़ें:गणेश गोदियाल ने कांग्रेस एजेंटों को मतगणना पर कड़ी नजर रखने को कहा, बोले- एग्जिट पोल से मनोबल न टूटने दें कार्यकर्ता

ये भी पढ़ें:Lok Sabha Election Results 2024: उत्तराखंड की इन 4 सीटों पर 2 बजे तक आएगा रिजल्ट, इस VVIP सीट पर लगेगा टाइम

Last Updated : Jun 3, 2024, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details