लखनऊ: उत्तर प्रदेश कैडर के 1988 बैच के चर्चित सेवानिवृत आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल को केंद्र सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. कुछ समय पहले सेवानिवृत हुए नवनीत साइकिल को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत प्रसार भारती का नया अध्यक्ष बनाया गया है. सपा बसपा व वर्तमान भाजपा सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे नवनीत सहगल को सेवानिवृत होने के बाद भी यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
35 साल की भारतीय प्रशासनिक सेवा में तैनात रहने के बाद पिछले साल 2023 में वह सेवानिवृत हुए थे, तभी से माना जा रहा था कि केंद्र सरकार या उत्तर प्रदेश सरकार उन्हें कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे सकती है. कई मुख्यमंत्रियों के करीबी रहे नवनीत सहगल भाजपा सरकार में भी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी ले चुके थे. हालांकि कुछ मामलों की वजह से बाद में उन्हें कम महत्वपूर्ण विभागों में उन्हें तैनात किया गया था लेकिन अब उन्हें सेवानिवृत होने के बाद प्रसार भारती जैसे महत्वपूर्ण संस्थान में अध्यक्ष पद पर तैनात कर दिया गया है.