मेरठ: 30 साल पहले सोफिया कॉलेज की रिटायर्ड टीचर की मंगलवार को सड़ी हुई लाश मिली. कमरे में बदबू आने पर पड़ोसियों ने थाना सदर पुलिस को सूचना दी. थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और घर का ताला तोड़ा. बेड पर लाश पड़ी हुई थी और चूहे लाश को नोच रहे थे. लाश बुरी तरह सड़ने की वजह से बदबू आ रही थी. जब परिवार के लोगों से सम्पर्क किया गया तो यूएसए में रह रहे भतीजों ने कहा कि उनके पास टाइम नही है. वह अंतिम संस्कार के लिये रुपये ट्रांसफर कर देंगे.
6 फरवरी को सोतीगंज में रिटायर टीचर कमल सरीन उम्र 90 वर्ष पुत्री स्वर्गीय देवीलाल सरीन की लाश मिली. बुधवार को शहर में रहने वाले रिश्तेदारों ने शव का अंतिम संस्कार ब्रजघाट पर किया. उनके भतीजे मनु के ससुराल वालों ने कमला सरीन का अंतिम संस्कार किया. सोतीगंज निवासी कमल सरीन अपने घर में अकेली रहती थीं. 30 साल पहले कमल सरीन सोफिया कॉलेज से शिक्षक के रूप में रिटायर हो चुकी थीं. हाल ही में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में एग्जाम के लिये उन्हें बुलाया जाता था. सूचना मिलने पर थाना सदर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
पुलिस जांच में पता लगा कि लाश 10 दिन पुरानी है. मौत किसी बीमारी के कारण हुई. पुलिस ने कमल सरीन के यूएसए निवासी भतीजे मनु ओर दिल्ली निवासी भतीजे सीए संजीव सरन ने उनकी मौत की जानकारी दी. संजीव सरीन ने कहा कि उसके पास अंतिम संस्कार का समय नही है. वो यहां नही आ सकते है और अंतिम संस्कार का खर्चा पेटीएम के जरिये ट्रांसफर कर देंगे. यूएसए में रहने वाले भतीजे मनु सरन ने भी अंतिम संस्कार को लेकर भारत आने से मना कर दिया.