राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सैन्य सम्मान से हुआ चन्दन सिंह सोढ़ा अंतिम संस्कार, 1971 के भारत-पाक युद्ध में निभाई थी भूमिका

बीएसएफ के सेवानिवृत्त हवलदार चन्दन सिंह सोढ़ा का उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

Updated : 4 hours ago

BSF Havildar  Chandan Singh Sodha
हवलदार रहे चन्दन सिंह सोढ़ा का निधन, सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार (Photo ETV Bharat Jaisalmer)

जैसलमेर: जिले के बैरसियाला गांव निवासी सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत्त हवलदार चन्दन सिंह सोढ़ा का निधन हो गया. वे 82 वर्ष के थे. सोढ़ा ने 1971 में भारत पाकिस्तान युद्ध में दुश्मन से लोहा लिया था. सोढ़ा का अंतिम संस्कार बुधवार को सैन्य सम्मान के साथ किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी व जवानों के साथ कई गणमान्य लोग रहे. सभी ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी. लोगों ने भारत माता के जयकारे से लगाए.

बता दें कि सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत्त हवलदार चंदन सिंह सोढ़ा 1966 में बतौर सिपाही सीमा सुरक्षा बल में तैनात हुए थे तथा 28 साल सेवा देने के बाद साल 1993 में बीएसएफ की 63वीं बटालियन से सेवानिवृत्ति ली थी.

बीएसएफ के हवलदार रहे चन्दन सिंह सोढ़ा का निधन, सैन्य सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार (Photo ETV Bharat Jaisalmer)

पढ़ें: नम आंखों से दी शहीद राम किशोर को अंतिम विदाई, अंतिम यात्रा में जिंदाबाद के लगे नारे

सोढ़ा के पुत्र पूरणसिंह बताते हैं कि उनके पिता 1971 के भारत पाक युद्ध में ब्रिगेडियर भवानी सिंह के नेतृत्व में छाछरो का युद्ध लड़ चुके हैं. बीएसएफ में होने के चलते वे उम्र के इस पड़ाव में भी सटीक निशाने लगाकर सभी को चौंका देते थे. उन्होंने बताया कि वे अचूक निशानेबाज थे. कई बार एयर गन से सटीक निशाने लगाते हुए उनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. इसके कारण लोग उनकी निशानेबाजी के प्रशंसक रहे.

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details