बाड़मेर: कोलकाता की लेडी रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी और हत्या के मामले में बाड़मेर के रेजिडेंट्स डॉक्टरों में भी आक्रोश है. बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल के रेजिडेंट्स डॉक्टरों ने मंगलवार रात को कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की. इस दौरान अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर बी एल मंसूरिया ने प्रदर्शन में मौजूद रहकर रेजिडेंट डॉक्टरों के आंदोलन का समर्थन किया.
कैंडल मार्च में शामिल एक रेजिडेंट डॉक्टर ने बताया कि कोलकाता में लेडी रेजिडेंट डॉक्टर के साथ दर्दनाक ओर शर्मनाक घटनाक्रम हुआ. इस पूरे मामले को लेकर हम सब डॉक्टर यहां एकत्रित हुए हैं और कैंडल मार्च निकालकर सरकार से गुनहगारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.
पढ़ें: कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस: आरोपी को लेकर क्राइम ब्रांच पहुंची CBI, विरोध-प्रदर्शन जारी
इस मौके पर एक अन्य डॉक्टर उर्मिशा ने बताया कि कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर की जिस बर्बर तरीके से हत्या की गई है, वह समूचे डॉक्टर समाज को आहत करने वाली है. ऐसी घटना अब और किसी के साथ नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना ना हो इसको लेकर भी सरकार सख्त कदम उठाए. हम चाहते हैं कि सरकार इस मामले में जल्द कार्रवाई कर गुनहगारों को गिरफ्तार करे और साथ ही डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर कानून बनाया जाए. बता दें कि बीते दिनों कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की घटना के बाद से देशभर के डॉक्टर में आक्रोश व्याप्त है.