नई दिल्ली/नोएडा: बिजली का कनेक्शन और आपूर्ति की मांग को लेकर सेक्टर 21 A स्थित बिजली घर पर जेजे कॉलोनी सेक्टर 50 और 78 के लोगों का धरना 15 दिन से जारी है. उनकी मांग है कि उन्हें बिजली की सप्लाई दी जाए. उनका आरोप है गर्मी की वजह से बीमार होकर कई बच्चों ने दम तोड़ दिया जबकि बिजली विभाग इन कॉलोनी को अवैध बता कर बिजली देने से इनकार करता रहा है.
प्रदर्शन में शामिल बबीता का कहना है कि बिजली नहीं रहने से रोजमर्रा की जिंदगी में परेशानी आ रही है. बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. भीषण गर्मी और उमस के कारण बच्चों की हालत खराब होती जा रही है, वे बीमार पड़ रहे हैं, अधिकारी कहते हैं कि आज कल मे लाइट दे देंगे. लेकिन लाइट अभी तक नहीं आई है, जिसके कारण हम प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और लोगों को समझने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े हैं.
यह भी पढ़ें-मोटा रिटर्न देने के नाम पर करीब 24 लाख रुपए ठगे, साइबर क्राइम ने पकड़ा गिरोह
वहीं, अखिल भारतीय सफाई मजदूर गरीब उत्थान यूनियन के अध्यक्ष रविंद्र प्रधान का कहना है कि, "पिछले 15 दिन से हम लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारी मांग है कि इन झुग्गी वालो को बिजली दी जाए, क्योंकि नोएडा के अन्य स्लम एरिया में भी लाइट दी जा रही है. यह लोग भी बड़ी संख्या में सेक्टर 78 और 50 में रहते हैं. इन लोगों को भी बिजली दी जाए अगर विद्युत विभाग इनको अवैध कहता है, तो सारी झुग्गियों के कनेक्शन अवैध मानकर उन्हें काट दिया जाए. रविंद्र का कहना है कि उनकी मांगे न मानी गई तो वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाला दक्ष चौधरी गिरफ्तार, वीडियो बनाकर अयोध्या के लोगों को दी थी गाली
इन दिनों उत्तर भारत के कई इलाकों में गर्मी का कहर जारी है. इन इलाकों में से एक उत्तर प्रदेश का नोएडा शहर भी है. नोएडावासी गर्मी का विकराल रूप देखकर लोग अपने-अपने घरों में छुपने को मजबूर हो गए हैं। नोएडावासियों को न सिर्फ भीषण गर्मी ने बल्कि बिजली कटौती ने भी परेशान कर रखा है। जहां एक ओर गर्मी लोगों को लगातार झुलसा रह है वहीं दूसरी ओर इस गर्मी में बिजली की कटौती लोगों की जान ले रही है। इसी कड़ी में कनेक्शन और आपूर्ति की मांग को लेकर नोएडा के सेक्टर 21ए स्थित बिजली घर पर जेजे कॉलोनी सेक्टर 50 और 78 के लोगों का धरना 15 दिन से जारी है.
यह भी पढ़ें-जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं, बीजेपी उठाएगी आवाज